एसडीओपी अभिषेक झा के नेतृत्व में पुलिस चौकी वाड्रफनगर के द्वारा यातायात नियमो का पालन व वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिये समझाईस देते हुये मोटर सायकल चालको को हेलमेट व गुलदस्ता वितरण किया गया




बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग एवं एडिशनल एसपी सुशील नायक द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को समय-समय पर आम जनो को यातायात नियमो का पालन करने एवं जागरूक करने हेतु निर्देर्शित किया गया था
जिसके पालन में आज वाड्रफनगर के पुलिस चौकी के द्वारा यातायात नियमो व वाहन दुर्घटनाओं से बचने के लिये समझाईस देते हुये मोटर सायकल चालको को हेलमेट व गुलदस्ता वितरण कर जागरूकता हेतु रैली निकाली गयी। रैली में वाड्रफनगर एसडीओपी अभिषेक झा के अध्यक्षता में चौकी प्रभारी विनोद पासवान एवं उनकी पुलिस टीम के साथ वाड्रफनगर के जन प्रतिनिधि में ... विनोद जायसवाल, नंदलाल श्यामे, सुमंत गुप्ता , आकेत जायसवाल, अकील अहमद , रामदेव जगते एवं संजीत यादव सहित नगर के गणमान्य नागिरिको के उपस्थिति में रैली सम्पन्न की गई ।