सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने बेडमिनटन खिलाड़ियों से मुलाकात कर शुभकामना व आशीर्वाद देते हुए खिलाड़ियों को खेल में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए किया प्रोत्साहित




सुकमा के बैडमिंटन खिलाड़ी हुए रायगढ़ रवाना..राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का करेंगे प्रतिनधित्व
*सुकमा 05 अक्टूबर 2021/* राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 6 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाने सुकमा जिले से चयनित खिलाड़ी आज रायगढ़ के लिए रवाना हुए। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने चयनित खिलाड़ियों से मुलाकात कर शुभकामना व आशीर्वाद दिया और खेल में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जेके प्रसाद व जिला खेल अधिकारी सुकमा श्री वीरूपक्ष पुराणिक उपस्थित थे।
रायगढ़ के लिए रवाना हुए खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में मदर टेरेसा हाई स्कूल सुकमा की कुमारी सौम्या बोथरा व कुमारी मेघा जांगड़े तथा बालक वर्ग में आइएमएसटी स्कूल सुकमा के मोहम्मद परवेज, आत्मानन्द अंग्रजी माध्यम विद्यालय सुकमा के मोहम्मद अयान, सरस्वती शिशु मंदिर सुकमा के पीयुष और केन्द्रीय विद्यालय सुकमा के आशीष निषाद बैडमिंटन खेल में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगें।