कुएं में नहाने गई महिला अचानक कुए के अंदर गिर से हुई मौत..

कुएं में नहाने गई महिला अचानक कुए के अंदर गिर से हुई मौत..

धमतरी ...

आपको बता दें कि अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोयना में कुआं के किनारे नहाने गई महिला अचानक कुए के अंदर गिर गई जिसकी मौत हो गई..शव को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए गया...

 

बताया गया कि भोयना में कुंती बाई नेताम 40 वर्ष कुंआ में नहाने गई थी। जब नही दिखी तब घर के लोगों द्वारा इधर-उधर ढूंढना शुरू किया गया,तब कुए के तरफ ढूंढने से पता चला कि कुएं में गिरी हुई है।तब तक मौत हो चुकी थी,जिसे रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस संस्था द्वारा जिला अस्पताल लाया गया..अर्जुनी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है..बताया जा रहा है कि महिला को मिर्गी का दौरा आता है आशंका है कि उसकी वजह से वह कुएं में गिर गई होगी।