अवैध शराब परिवहन करने वाले युवकों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही... अलग-अलग कंपनी के अंग्रेजी शराब व केन बीयर जप्त... आरोपी के कब्जे से 79.160 एम0एल0 शराब एवं वाहन कार बरामद... अनुमानित कीमत 40,240/- रूपये...

अवैध शराब परिवहन करने वाले युवकों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही... अलग-अलग कंपनी के अंग्रेजी शराब व केन बीयर जप्त... आरोपी के कब्जे से 79.160 एम0एल0 शराब एवं वाहन कार बरामद... अनुमानित कीमत 40,240/- रूपये...
अवैध शराब परिवहन करने वाले युवकों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही... अलग-अलग कंपनी के अंग्रेजी शराब व केन बीयर जप्त... आरोपी के कब्जे से 79.160 एम0एल0 शराब एवं वाहन कार बरामद... अनुमानित कीमत 40,240/- रूपये...

अवैध शराब परिवहन करने वाले युवकों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही  

अलग-अलग कंपनी के अंग्रेजी शराब व केन बीयर जप्त

आरोपी के कब्जे से 79.160 एम0एल0 शराब एवं वाहन कार बरामद 

अनुमानित कीमत 40,240/- रूपये

सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही 

नाम आरोपी :- 1. रामकुमार कश्यप पिता स्व0 बोंडकूराम कश्यप नि0 देउरगांव उपरपारा थाना   परपा, जिला बस्तर (छ.ग.)

   2. कमलोचन यादव पिता परउराम यादव निवासी लामडागुडा थाना लोहण्डीगुडा, जिला बस्तर (छ.ग.)

  3. सुखचंद बघेल पिता कमलूराम बघेल निवासी निवासी लामडागुडा थाना लोहण्डीगुडा, जिला बस्तर (छ.ग.)

  4. मंगतू यादव पिता फरसूराम यादव निवासी निवासी लामडागुडा थाना      लोहण्डीगुडा, जिला बस्तर (छ.ग.)

 

जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि एक सफेद रंग का अर्टिगा कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में है कि सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा बताये स्थान धरमपुरा क्षेत्र में पहुंचे जहाॅ पर एक वाहन कार आते मिला जिसे घेराबंदी कर, पकड़ गया। संदेहियो से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम राम कुमार कश्यप, कमलोचन यादव, सुखचंद बघेल एवं मंगतू यादव निवासी देउरगावं उपरपारा व लामडागुडा जिला बस्तर का होना बताया। जिसके अधिपत्य के वाहन अर्टिगा कार क्रमांक-ब्ळण्17ण्ज्ञग्ण्6811 के पीछे व सीट डिक्की में रखे सामान की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब, भ्।ल्ॅ।त्क्ै 5000ए बीयर बाटल, गोल्डन गोवा व्हीस्की, एवं गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं सिंबा स्ट्रांग केन बीयर कुल जुमला शराब मात्रा-79.160 एम0एल0 अंग्रेजी शराब आरोपियो के कब्जे से बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित किमत 40,240/-रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय भेजा गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

प्रआर.- नकुल कश्यप अजय साहू,कोमेश्वर बघेल

सहा0निरी0- दिनेश उसेण्डी

आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर,धनंजय बघेल,आनंद नेताम व इंद्रजीत पोर्ते।