जिले में फिर सामने आयी चाकू बाजी की घटना........लोहिया नगर में तीन नाबालिकों ने किया युवक पर चाकू से हमला.......जानिए पूरा मामला

जिले में फिर सामने आयी चाकू बाजी की घटना........लोहिया नगर में तीन नाबालिकों ने किया युवक पर चाकू से हमला.......जानिए पूरा मामला
क्राइम:-आये दिन होती रहती है चाकू बजी की घटना, शराब,जुआ, सट्टा, व नशे की लत पूरा नही होने पर करते है चाकू का इस्तेमाल
 
बलौदाबाजार:-जिले में चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है। लोहिया नगर में भाजपा नेता भक्ति यादव हत्याकांड के सालभर बाद फिर तीन नाबालिगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से युवक खून से लथपथ होकर घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के पीछे पैसों की आपसी लेनदेन का मामला बताया जा रहा है।
 
चाकूबाजी में घायल जुनैद खान ने पुलिस को दिए अपने मौखिक बयान में बताया कि बुधवार की रात 10.30 बजे वह रामसागर तालाब के पास तीनों नाबालिग आरोपियों के साथ खड़ा था। इतने में उनमें से एक ने दो दिन पहले जुआ में हारे हुए पैसे का मुझसे तकादा किया, जिस पर मैने बाद में देने की बात की तो भड़क उठे और गाली गलौच देने लगे। इसके बाद मैं घर चला गया। आधे घंटे बाद जब मैं मोहल्ले में नसीम तंवर के घर के बाहर खड़ा था तभी तीनों नाबालिग आरोपियों ने मेरा हाथ पकड़कर मुझ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।
 
चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मुझे बचाने आए मेरे छोटे भाई जुबेद खान और बाबा खान से भी आरोपियों ने मारपीट की और भाग गए। 
 
घटना के सम्बंध में सिटी कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि तीनों बालकों को गिरफ्तार कर रायपुर के माना स्थित बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। उनके खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
 

आसानी से मिल रहे चाकू जैसे धारदार हथियार

जिला मुख्यालय में आये दिन घटित होने वली चाकूबाजी की घटनाओं पर पुलिस को अंकुश लगाने की आवश्यकता है।पुलिस आरोपी तक तो पहुच जाती है। लेकिन कौड़ियों के दाम आसानी से बिक रहें चाकू,तलवार जैसे धारदार वस्तुओं पर अंकुश लगाने व इसकी आपूर्ति करने वालों पर रोक नही लगा पा रही है।ना ही इन तक पहुँच पायी है या पहुंचने का प्रयास नही कर रही है।