Bear's Viral News : लोगों को देखते ही भड़क गया भालू, फिर घरों की छत पर चढ़कर कर दिया हमला- देखें विडियो...

Bear's Viral News: The bear got angry on seeing people, then climbed on the roofs of the houses and attacked - watch video... Bear's Viral News : लोगों को देखते ही भड़क गया भालू, फिर घरों की छत पर चढ़कर कर दिया हमला- देखें विडियो...

Bear's Viral News : लोगों को देखते ही भड़क गया भालू, फिर घरों की छत पर चढ़कर कर दिया हमला- देखें विडियो...
Bear's Viral News : लोगों को देखते ही भड़क गया भालू, फिर घरों की छत पर चढ़कर कर दिया हमला- देखें विडियो...

Bear's Viral News:

 

नया भारत डेस्क : भालू बेहद ही खतरनाक जानवर है और अगर कोई इंसान भालू के सामने पड़ जाता है तो वह उसे भी जिंदा नहीं छोड़ता. भालू की पकड़ में अगर एक बार कोई शिकार आ जाए तो वह उसे मार कर ही दम लेता है. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाना जा रहे हैं जिसमें भालू घरों की छत पर झड़ जाता है और लोगों के ऊपर हमला कर देता है. यह वीडियो देखने के बाद आप की भी रूह कांप जाएगी. चलिए आपको भी दिखाते हैं यह खतरनाक वीडियो. (Bear's Viral News)

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सारे लोग घरों की छत पर चढ़े हुए हैं और नीचे एक भालू खड़ा हुआ है. ऊपर खड़े लोग भालू को भगाने की कोशिश करते हैं लेकिन भागने की जगह हो छत पर चढ़ जाता है और लोगों के पर हमला कर देता है. लोगों के हाथ में डंडे होते हैं लेकिन भालू को अपनी तरफ आते हुए देख वह डंडा छोड़कर भागने लगते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और कई लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. (Bear's Viral News)

यहां देखें वायरल वीडियो-