King Cobra Viral Video : फन फैलाकर खड़ा हुआ 14 फीट लंबा किंग कोबरा, हाथों से ही पकड़ा कर खेलता नजर आया शख्स, देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...
King Cobra Viral Video : 14 feet tall king cobra standing with a hood spread, a man caught playing with his hands was seen playing, see the video that makes you stand up... King Cobra Viral Video : फन फैलाकर खड़ा हुआ 14 फीट लंबा किंग कोबरा, हाथों से ही पकड़ा कर खेलता नजर आया शख्स, देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...




Social Media Viral Video :
इस वीडियो में एक शख्स विशालकाय किंग कोबरा से खेलता नजर आता है, वो भी बिना किसी डर-भय के कि अगर उसने पलट कर उसपर अटैक कर दिया तो क्या होगा. हालांकि बीच-बीच में वह उससे डर भी रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने विशालकाय कोबरा की पूंछ पकड़ रखी है और फिर उसे बीच में पकड़कर ऊपर उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस दौरान कोबरा जैसे ही उसकी ओर मुड़ने की कोशिश करता है कि वह डर कर उसे छोड़ देता है. हालांकि इसके बाद वह फिर से उसे पकड़ने लगता है, लेकिन इस बार सांप उसपर अटैक करने की कोशिश करता है, जिसके बाद वह डरकर पीछे हट जाता है, लेकिन उसकी पूंछ नहीं छोड़ता वह.
देखें खतरनाक वीडियो :