Wild Animal Viral News: शेर के पिंजरे में हाथ डालकर फोटो खींचने लगा शख्स, तभी शेर ने जो किया, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे...
Wild Animal Viral News: A person started taking photos by putting his hand in the lion's cage, then what the lion did, you will get goosebumps after seeing the sight... Wild Animal Viral News: शेर के पिंजरे में हाथ डालकर फोटो खींचने लगा शख्स, तभी शेर ने जो किया, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे...




Wild Animal Viral News :
नया भारत डेस्क : वाइल्ड एनिमल्स के साथ मस्ती कितनी भारी पड़ सकती है, इस बात को जानते हुए भी कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं. ऐसे लोग जानवरों को देखते ही उनके साथ मस्ती शुरू कर देते हैं. कई बार देखा गया है कि चिड़ियाघर पहुंचकर लोग शेर या चीता के बाड़े में हाथ डालकर मस्ती शुरू कर देते हैं. लेकिन कुछ देर में उनको अंजाम भुगतना पड़ जाता है. ठीक ऐसा ही एक वीडियो अभी फिर से सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स शेर के बाड़े में हाथ डालकर मस्ती शुरू कर देता है. फ्रेम में इसके बाद जो कैद हुआ वो वाकई में होश उड़ा देने वाला है. (Wild Animal Viral News)
शेर के साथ मस्ती की गलती
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शेर अपने बाड़े में इधर-उधर टहल रहा है. नजारा चिड़ियाघर का दिखाई पड़ता है. इतने में दो लोग शेर के बाड़े के पास जाकर बैठ जाते हैं. उनमें से एक नीचे से हाथ डालकर मोबाइल से फोटो खींचना शुरू कर देता है. उसे लगता है कि वो शेर की पहुंच से दूर है और वो उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. इतने में शेर उसके पास पहुंच जाता है और उसके हाथों को पंजे से हटाने लगता है. मालूम होता है कि वो उसे कहना चाह रहा है कि हाथ बाहर खींच लो ये आपके लिए अच्छा नहीं है. (Wild Animal Viral News)
यहां देखिए इस वीडियो को-