Chuhe Billi Ka Video: एक चूहे के पीछे पड़ा बिल्लियों का झुण्ड, नज़ारा ऐसा बार-बार देखेंगे आप- देखें वीडियो...
Chuhe Billi Ka Video: A herd of cats lying behind a mouse, you will see such a scene again and again - watch the video... Chuhe Billi Ka Video: एक चूहे के पीछे पड़ा बिल्लियों का झुण्ड, नज़ारा ऐसा बार-बार देखेंगे आप- देखें वीडियो...




Chuhe Billi Ka Video:
नया भारत डेस्क : बिल्ली कहीं भी चूहे को देखे तुरंत हमला कर देती है और आखिर में उसका शिकार करके ही मानती है. मगर क्या हो जब एक अकेला चूहा बिल्लियों के झुंड को दौड़ा ले. फिर वहीं चूहा बिल्लियों के सामने तनकर खड़ा हो जाए और कोई उसको टच तक ना कर पाए. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक ऐसे चूहे से जुड़ा है जो करीब पांच इंच की दूरी पर बिल्लियों के सामने खड़ा हो गया, मगर कोई उसका शिकार ना कर पाई. (Chuhe Billi Ka Video)
चूहे को टच ना कर पाई बिल्लियां
सामने आया हैरान करने वाला वीडियो देखकर मालूम होता है कि चूहा अपने रास्ते से गुजर रहा था कि तभी बिल्लियों की उसपर नजर पड़ी. चूहे को देखते ही बिल्लियों का झुंड तुरंत आक्रामक हो गया और हमला कर दिया. मगर चूहा बहुत तेज दिमाग वाला निकला. उसने शिकारी बिल्लियों को आता देख झट से दौड़ लगा दी. इसके बाद भी उसने जब खुद को चारों तरफ से घिरा पाया तो तुरंत छोटे पेड़ के करीब पहुंच गया. चूहा सेकंड से पहले पेड़ की चोटी पर चढ़ गया. अब फ्रेम में जो कुछ दिखाई दिया बार-बार देखेंगे. (Chuhe Billi Ka Video)
घेरकर खड़ी रहीं बिल्लियां
देख सकते हैं कि चूहा पेड़ की चोटी पर बैठा है और बिल्लियों का झुंड नीचे उसके इंतजार में खड़ा है. कुछ देर बार झुंड में से एक बिल्ली पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करती है, मगर कांटे होने की वजह से ऊपर नहीं जा पाती है. हैरानी होगी कि चूहा बिल्ली से करीब पांच इंच की दूरी पर है. लेकिन बिल्ली उसका शिकार नहीं कर पाई. बिल्लियों का झुंड काफी देर तक नीचे ही खड़ा और चूहा चोटी पर तनकर खड़ा रहा. (Chuhe Billi Ka Video)
यहां देखें वीडियो-