Watch Video : क्लास में नींद में मस्त इस क्यूट बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, आपने देखा क्या? देखे VIDEO…
Video of this cute kid sleeping in class goes viral, see... क्लास में नींद में मस्त इस क्यूट बच्चे का वीडियो वायरल, देखे...




Student Sleeping In Class:
इंटरनेट पर बच्चों (Kids) की मासूमियत से जुड़े वीडियोज़ (Videos) की भरमार है. आए दिन छोटे-छोटे मासूम बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होते हैं. इन बच्चों की मासूमियत पर हर कोई फिदा हो जाता है. ये बच्चे इतने मासूम होते हैं कि इन्हें इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं होती कि इनके पास क्या हो रहा है. इनकी क्यूट हरकतें आप कभी भी कहीं भी देख सकते हैं. (cute kid sleeping in class)
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप एक बच्चे की मासूमियत देख उस पर फिदा हो जाएंगे. इस बच्चे को देख आपको हंसी भी आएगी और दिल को तसल्ली भी मिलेगी. आखिर ये बच्चा है इतना क्यूट. (cute kid sleeping in class)
क्लास में नींद लेता छोटा बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप एक प्राइमरी स्कूल (Primary School) की क्लास देख सकते हैं. क्लास में काफी छोटे-छोटे बच्चे बैठे हैं, लेकिन एक बच्चा ऐसा है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे आगे दिखाई दे रहा बच्चा मस्त नींद (Sleeping) ले रहा है. उसे अपने आस पास क्या हो रहा है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बच्चे का पूरा ध्यान सोने पर है. बच्चा इधर-उधर झपकी भी ले रहा है. सोते हुए ये प्यारा सा बच्चा बहुत क्यूट है. (cute kid sleeping in class)
इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को earth.brains नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 16 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद (Like) किया है. वीडियो को हजारों लोग देख भी चुके हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स (Comments) भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस बच्चे की जिंदगी में बड़ी समस्याएं हैं.’ वहीं एक और यूजर ने कहा, ‘मैं भी अपने बचपन में ऐसा ही थी.’ (cute kid sleeping in class)