Watch: गोरिल्ला के पिंजरे में गिरा बच्चा, उसके बाद जो हुआ देखकर हो आप जाएँगे हैरान...देखे विडियो….

Watch: The child fell in the gorilla's cage, you will be surprised to see what happened after that... Watch: गोरिल्ला के पिंजरे में गिरा बच्चा, उसके बाद जो हुआ देखकर हो आप जाओगे हैरान...

Watch: गोरिल्ला के पिंजरे में गिरा बच्चा, उसके बाद जो हुआ देखकर हो आप जाएँगे हैरान...देखे विडियो….
Watch: गोरिल्ला के पिंजरे में गिरा बच्चा, उसके बाद जो हुआ देखकर हो आप जाएँगे हैरान...देखे विडियो….

Baby fall on gorilla cage :

 

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुए इस वीडियो में हैरत कर देने वाली एक घटना को दिखाया गया था. इस वीडियो फुटेज में एक गोरिल्ले को लड़के को पानी में खींचते हुए दिखाया गया है. गोरिल्ला लड़के को ऐसे खीच रहा है जैसे कोई करतब दिखा रहा हो. लेकिन वहीं ऊपर मौजूद लड़के के माता पिता का चिल्ला चिल्लाकर बुरा हाल होता रहता है. अमेरिका के चिड़ियाघर में एक लड़का एक खाई में गिर गया, जहां उसे एक गोरिल्ले ने पकड़ लिया और वहां से खींच लिया.
लड़का लगभग 10 फीट खाई में गिर गया था. वीडियो में गोरिल्ला को लड़के को उथली खाई से घसीटते हुए दिखाया गया है. गोरिल्ला फिर रुक जाता है, और बच्चे को पीछे कहीं ले जाकर छुप जाता है. (Baby fall on gorilla cage)

दरअसल अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में 2016 में एक चार साल के बच्चे के बाड़े में गिरने के बाद चिड़ियाघर के अधिकारियों ने इस गोरिल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि उन्होंने 180 किलो के गोरिल्ला को गोली मारने की कार्रवाई की क्योंकि लड़के की जान को खतरा हो गया था. गोरिल्ला का नाम हरमबे था जो 17 साल का था. 17 साल के नर गोरिल्ला, हरामबे को 2014 में चिड़ियाघर लाया गया था. इस हादसे के बाद सिनसिनाटी चिड़ियाघर ने अपने गोरिल्ला प्रदर्शनी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. वहां के अधिकारियों ने गोरिल्ला को मारे जाने पर तब बताया था कि हालांकि लड़के पर हमला नहीं हुआ था, लेकिन वह लड़का निश्चित रूप से जोखिम में था. आगे ये भी कहा कि इस दुखद घटना के परिणामस्वरूप हम सभी तबाह हो गए हैं क्योंकि इस घटना में लगभग लुप्तप्राय हो चुके गोरिल्ला की मौत हो गई. ये चिड़ियाघर परिवार और दुनिया भर में गोरिल्ला (Gorilla) आबादी के लिए एक बड़ी क्षति है. इस वीडियो को अब तक चौसठ लाख (64 million views) मिल चुके हैं.  (Baby fall on gorilla cage)