Big News : सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुँच शख्स, तभी रेल्वे कर्मी ने देखा और फिर जो हुआ, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- यहाँ देखें वीडियो...

Big News: The person reached the railway track to commit suicide, only then the railway worker saw and then what happened, the soul will tremble after seeing the scene – watch the video here… Big News : सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुँच शख्स, तभी रेल्वे कर्मी ने देखा और फिर जो हुआ, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- यहाँ देखें वीडियो...

Big News : सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुँच शख्स, तभी रेल्वे कर्मी ने देखा और फिर जो हुआ, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- यहाँ देखें वीडियो...
Big News : सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुँच शख्स, तभी रेल्वे कर्मी ने देखा और फिर जो हुआ, नज़ारा देख रूंह कांप जाएगी- यहाँ देखें वीडियो...

Big News :

 

नया भारत डेस्क : RPF के जवानों ने पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर एक यात्री को बचाकर दुर्घटना होने से बचा लिया।वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आरपीएफ इंडिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ा है और अचानक पटरी से उतरकर लेट जाता है, और अपना सर पटरी पर रख देता है। तभी वहां पदस्थ कॉन्स्टेबल के सुमति आदमी को बचाने के लिए दौड़ती है और समय रहते उसे खींच लेती है। वहीं इस घटना को देखते ही स्टेशन पर मौजूद दो लोग भी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं,यह पूरी घटना पुरबा मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन की है।

वही इस घटना को शेयर करते हुए आरपीएफ इंडिया ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, लेडी कांस्टेबल के सुमति ने पुरवा मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन पर एक तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने से कुछ क्षण पहले निडरतापूर्वक आत्महत्या करने जा रहे एक व्यक्ति को ट्रैक से नीचे खींच लिया। इस घटना के बाद कई लोगों ने यात्री को बचाने के लिए आरपीएफ जवानों की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, अपने काम के प्रति शानदार समर्पण, आपको बधाई। उस अधिकारी को उसकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद, लेकिन मुझे उस बेचारी आत्मा के लिए बहुत अफ़सोस हुआ जिसने अपनी जान देने की कोशिश की।