Leopard and Turtle : चीते और कछुए की बेमिसाल दोस्ती! एक ही बर्तन में दोनों ने खाया खाना, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप...
Leopards and Turtles: Leopard and Turtle's unique friendship! Both ate food in the same vessel, you will be stunned to see the sight... Leopards and Turtles : चीते और कछुए की बेमिसाल दोस्ती! एक ही बर्तन में दोनों ने खाया खाना, नज़ारा देख दंग रह जायेंगे आप...




Leopard and Turtle :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो बार-बार हमें देखने को मजबूर कर देते हैं, और हमें बहुत ज्यादा पसंद भी आते हैं इनमें ज्यादा वीडियो जानवरों की शर्त या लड़ाई झगड़े के होते हैं, ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. (Leopard and Turtle)
वायरल वीडियो में दुनिया की सबसे तेज बिल्ली चीता और एक कछुआ नजर आ रहा है. इन दोनों जानवरों का स्वभाव एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. दोनों जानवर गति के मामले में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। यहाँ तक कि चीता भी मांसाहारी जानवरों में आता है, जबकि कछुआ एक शांत और शाकाहारी जानवर माना जाता है। इस वीडियो में दोनों प्राणियों की दोस्ती देखी जा सकती है. दोनों के इस प्यार भरे वीडियो को देखकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं. (Leopard and Turtle)
कछुए और चीता की दोस्ती
आपको बता दे की वायरल हो रहे इस वीडियो में मांसाहारी प्रकृति का जानवर चीता एक कटोरी में एक शाकाहारी जानवर कछुए के साथ खाना खा रहा है, और दोनों बहुत ही आराम से अपना खाना खा रहे हैं इसके साथ ही दोनों में किसी प्रकार का किसान या नोकझोंक भी नहीं चल रही है, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया गया है, इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा चीता और कछुआ भजन शेयर करते हुए जो अपना भोजन बनते हैं वह अपना हृदय बनते हैं। (Leopard and Turtle)