Bandar Ka Video: बन्दर से मजाक करना शख्स को पड़ा भारी, बाल-बाल बचे सर के बाल, आस-पास के लोग देखते ही रह गए- देखें वीडियो...
Bandar Ka Video: The person had to joke with the monkey, the hair of the head was saved, the people around kept watching - watch the video... Bandar Ka Video: बन्दर से मजाक करना शख्स को पड़ा भारी, बालबाल बचे सर के बाल, आस-पास के लोग देखते ही रह गए- देखें वीडियो...




Bandar Ka Video:
नया भारत डेस्क : बंदर और लंगूर हमेशा शरारत करते ही नजर आते हैं. शरारत में बंदरों से बड़ा शरारती कोई नहीं होता है. राह चलते लोगों का खाना छीनना हो या किसी को थप्पड़ मारकर पेड़ पर भागना हो इसमें सबसे आगे बंदर ही नजर आते हैं. अभी फिर से बंदर की शरारत से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पिंजरे के पास आते ही बंदर ने उछलकर शख्स के बाल पकड़ लिए. फ्रेम में जो कुछ आगे दिखा यकीन कर पाना मुश्किल है.
बंदर ने की तगड़ी शरारत
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि एक शख्स बंदर को छेड़ने उसके पिंजरे के पास पहुंचता है. लेकिन बंदर ने उस पर ही पलटवार कर दिया. उसने शख्स के बाल पकड़ लिए. शख्स चिल्लाता रहा लेकिन काफी देर तक बंदर उसके बालों को खींचता रहा है.
यहां देखिए वीडियो को:-