Viral Video: Gym वाली ट्रेडमिल को ही सड़क पर उतार बनाया अपना वाहन, जुगाड़ू लोगों ने किया एक और आविष्कार, यहा देखे विडिओ.....

Viral Video: The gym treadmill was taken off the road as its vehicle, another invention by the jugglers, watch the video here..... Viral Video: Gym वाली ट्रेडमिल को ही सड़क पर उतार बनाया अपना वाहन, जुगाड़ू लोगों ने किया एक और आविष्कार, यहा देखे विडिओ.....

Viral Video: Gym वाली ट्रेडमिल को ही सड़क पर उतार बनाया अपना वाहन, जुगाड़ू लोगों  ने किया एक और आविष्कार, यहा देखे विडिओ.....
Viral Video: Gym वाली ट्रेडमिल को ही सड़क पर उतार बनाया अपना वाहन, जुगाड़ू लोगों ने किया एक और आविष्कार, यहा देखे विडिओ.....

Viral News :

 

जुगाड़ू लोगों की तो मानो हमारे देश में कोई कमी ही नहीं है। ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर खूब पहचान मिलती है। एक ताजा वीडियो में एक शख्स जुगाड़ से ऐसा ही कमाल करता दिख रहा है। वीडियो में एक अजीबोगरीब साइकिल नजर आ रही है, जो आम साइकिल्स से काफी अलग है और जिसे चलाने का तरीका भी बिल्कुल हटके है। (Viral News)

इस जुगाड़ू ने तो सारी हदें ही पार कर दी हैं। इसने जो कमाल किया है उसे देख हर कोई हैरान है। दरअसल, इसने एक ऐसी साइकिल (Bycycle) बनाई है, जो ट्रेडमिल (Tredmill) की तरह चलती है। चलिए आपको इस साइकिल की खासियत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। जी हां, साइकिल बिना पैडल के ही चलती है। दरअसल, जुगाड़ू शख्स साइकिल पर बनी पट्टी पर वॉक करता है और पहिए आगे बढ़ते जाते हैं। जैसे ही वह अपने चलने की स्पीड बढ़ाता है साइकिल की स्पीड भी बढ़ जाती है।  (Viral News)

एक शख्स अजीबोगरीब तरीके की साइकिल चलाता नजर आ रहा है, जिसमें एक आगे और एक पीछे दो चक्के तो लगे हैं, लेकिन कोई पैडल नहीं है। यह साइकिल ट्रेडमिल की तरह चलती है। शख्स साइकिल पर बनी पट्टी पर वॉक करता है और पहिए आगे बढ़ते जाते हैं। जैसे ही वह अपने चलने की स्पीड बढ़ाता है साइकिल की स्पीड भी बढ़ जाती है। ऐसा लगता है कि अगर से शख्स साइकिल पर दौड़ने लगे तो शायद यह किसी तेज रफ्तार कार की तरह दौड़ती नजर आएगी।  (Viral News)