Bride Groom Video: शादी में जयमाला के समय बारातियों ने फैलाया आतंक, की ऐसी हरकत जिसे देख सब लोग हैरान रह गये- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: Baratis spread terror at the time of Jaimala in the wedding, everyone was surprised to see such an act - watch the video... Bride Groom Video: शादी में जयमाला के समय बारातियों ने फैलाया आतंक, की ऐसी हरकत जिसे देख सब लोग हैरान रह गये- देखें वीडियो...




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें बार-बार लोग देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर फिर से एक विवाह से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला की रस्म में व्यस्त हैं तभी दूसरी बाराती ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने लग जाते हैं. उनकी हरकत पर एक पल के लिए दूल्हा-दुल्हन भी यकीन नहीं कर पाते हैं. (Bride Groom Video)
जयमाला में बारातियों की फनी हरकत
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा बारात लेकर शादी स्थल पर पहुंच जाता है. दुल्हन भी अब जयमाला की रस्म के लिए स्टेज पर आ जाती है. दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाने में व्यस्त हो जाते हैं और दूसरी ओर कुछ बाराती भारत माता की जय के नारे लगाने लगते हैं. (Bride Groom Video)
यहां देखें जयमाला के वीडियो को-