Funny Wedding Video: दुल्हन को पोज़ बनवा रहे फोटोग्राफर पर फूटा दूल्हे 'मियां' का गुस्सा, कर दी ऐसी हरकत, VIDEO देख पकड़ लेंगे सिर- विडियो हुआ वायरल.....

Funny Wedding Video: The groom 'Mian' got angry at the photographer who was making the bride pose, did such an act, will catch the head after watching the VIDEO - the video went viral..... Funny Wedding Video: दुल्हन को पोज़ बनवा रहे फोटोग्राफर पर फूटा दूल्हे 'मियां' का गुस्सा, कर दी ऐसी हरकत, VIDEO देख पकड़ लेंगे सिर- विडियो हुआ वायरल.....

Funny Wedding Video: दुल्हन को पोज़ बनवा रहे फोटोग्राफर पर फूटा दूल्हे 'मियां' का गुस्सा, कर दी ऐसी हरकत, VIDEO देख पकड़ लेंगे सिर- विडियो हुआ वायरल.....
Funny Wedding Video: दुल्हन को पोज़ बनवा रहे फोटोग्राफर पर फूटा दूल्हे 'मियां' का गुस्सा, कर दी ऐसी हरकत, VIDEO देख पकड़ लेंगे सिर- विडियो हुआ वायरल.....

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह के समारोहों की बात करें यहां नाच-गाना और फोटोग्राफी एक अहम हिंसा  होती है. इसमें देख सकते हैं कि कैसे कैमरामैन की हरकत पर दूल्हा आगबबूला हो जाता है. स्टेज पर ही वो उसकी पिटाई शुरू कर देता है. हर कोई ये चाहता है कि उसकी शादी यादगार हो. न सिर्फ दूसरों की नजर में बल्कि दूल्हा-दुल्हन के लिए भी और इसके लिए जरूरी है कि शादी में तस्वीरें खींची जाएं, क्योंकि वो तस्वीरें ही लोगों के पास यादगार के तौर पर हमेशा-हमेशा के लिए रहती हैं. आपने देखा होगा कि फोटोग्राफर कैसे अलग-अलग पोज और स्टाइल में दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें खींचते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फोटोग्राफर दुल्हन की तस्वीरें खींच रहा होता है, लेकिन तभी दूल्हा उसपर भड़क जाता है और उसे एक जोरदार थप्पड़ लगा देता है. (Bride Groom Video)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं, लेकिन फोटोग्राफर सिर्फ दुल्हन की ही तस्वीरें खींचता रहता है और वो भी बिल्कुल पास से. बस फिर क्या, फोटोग्राफर की इस हरकत पर दूल्हा भड़क उठता है और गुस्से में उसे जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. अब दूल्हे का इतना करना था कि सभी की हंसी छूट जाती है. फोटोग्राफर भी हंसने लगता है और दूल्हा खुद भी हंसते हुए स्टेज से दूर चला जाता है, जबकि दुल्हन तो हंस-हंस कर लोटपोट ही हो जाती है. दूल्हे की हरकत देख कर दुल्हन की हंसी रूक ही नहीं रही थी. आप भी ये वीडियो देखेंगे तो शायद आपके साथ भी ऐसा ही होगा. आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. (Bride Groom Video)

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yraj.1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘दुल्हन हो तो ऐसी हो’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘दुल्हन कितनी अच्छी लग रही है हंसते हुए’. (Bride Groom Video)