Trending Video Today: चलते आकाश झूला को पकड़ हवा में झूल गया युवक, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह गए लोग- देखें वीडियो...
Viral Video: The young man swung in the air holding the sky swing, then people were stunned to see what happened – watch the video… Viral Video: चलते आकाश झूला को पकड़ हवा में झूल गया युवक, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह गए लोग- देखें वीडियो...




Trending Video Today :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते है, जिसमे लोग कभी-भी कुछ भी करके अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मेले में गया शख्स ऊंचे झूले से लटकरकर स्टंट दिखाने लगता है. उसकी हरकत पर मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें फटी रह गईं. वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. (Trending Video Today)
झूले पर किया स्टंट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स मेला घूमने गया है और वो सीधा ऊंचे झूले के पास पहुंच जाता है. जहां ज्यादातर लोग ऊंचे झूले पर सवाल होने में डरने लगते हैं. वहीं शख्स झूले को उछलकर पकड़ लेता है और उसके साथ ही हवा में झूल जाता है. (Trending Video Today)
यहां देखिए वीडियो:-