Python Viral News : झाड़ियों में छिपे विशालकाय अजगर को खींचने लगे चाचाजी, तभी छोटे बच्चे ने जा कर दबोच लिया सांप का मुंह, फिर जो हुआ- देखें विडियो...

Python Viral News: Uncle started pulling the giant python hidden in the bushes, then the small child went and grabbed the snake's mouth, what happened next - watch video... Python Viral News : झाड़ियों में छिपे विशालकाय अजगर को खींचने लगे चाचाजी, तभी छोटे बच्चे ने जा कर दबोच लिया सांप का मुंह, फिर जो हुआ- देखें विडियो...

Python Viral News : झाड़ियों में छिपे विशालकाय अजगर को खींचने लगे चाचाजी, तभी छोटे बच्चे ने जा कर दबोच लिया सांप का मुंह, फिर जो हुआ- देखें विडियो...
Python Viral News : झाड़ियों में छिपे विशालकाय अजगर को खींचने लगे चाचाजी, तभी छोटे बच्चे ने जा कर दबोच लिया सांप का मुंह, फिर जो हुआ- देखें विडियो...

Python Viral News :

 

नया भारत डेस्क : एक ओर जहां ज्यादातर लोग छोटे सांपों को देख भी घबरा जाते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी नजर आते हैं जो सांपों के साथ-साथ विशालकाय अजगर को भी कंट्रोल में ले आते हैं. फिलहाल इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि कैसे एक चाचाजी और एक छोटा बच्चा मिलकर विशालकाय अजगर को झाड़ियों से रेस्क्यू करने में लगे हैं. नजारा इतना भयानक है कि देखते ही ज्यादातर लोगों में डर समा गया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Python Viral News)

चाचाजी ने खींचा अजगर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में किसी ने अजगर घुसने की खबर दी. फिर क्या था कई ग्रामीण उस जगह पर पहुंच गए जहां अजगर छिपा हुआ था. अजगर दीवार से सटी झाड़ियों में छिपा हुआ था और यहीं से कहीं जाने का रास्ता तलाश रहा था. गांव वालों में से किसी में अजगर को वहां से हटाने की हिम्मत नहीं हुई तभी एक चाचाजी सामने आए. उन्होंने बिना देर किए झाड़ियो में छिपे अजगर की पहले पूंछ पकड़ी और फिर उसे बाहर खींचना शुरू कर दिया. भारी भरकम अजगर को अकेले खींचना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है. ऐसे में एक छोटा बच्चा भी सामने आ गया. (Python Viral News)

यहां देखिए वीडियो-