Funny Viral Video: सास ने स्टेज पर मुंह फुलाकर बैठे दुल्हे के साथ की ऐसा रिवाज की देखने वाले के उड़े होश- देखे विडियो...

Funny Viral Video: Mother-in-law with the groom sitting on stage with his face full of mouth, the person who sees the custom has lost his senses - watch the video... Funny Viral Video: सास ने स्टेज पर मुंह फुलाकर बैठे दुल्हे के साथ की ऐसा रिवाज की देखने वाले के उड़े होश- देखे विडियो...

Funny Viral Video: सास ने स्टेज पर मुंह फुलाकर बैठे दुल्हे के साथ की ऐसा रिवाज की देखने वाले के उड़े होश- देखे विडियो...
Funny Viral Video: सास ने स्टेज पर मुंह फुलाकर बैठे दुल्हे के साथ की ऐसा रिवाज की देखने वाले के उड़े होश- देखे विडियो...

Funny Viral Video :

 

सोशल मीडिया की मस्ती भरी दुनिया शादी से जुड़े वीडियो से भरी पड़ी है। यहां हर रोज बड़ी तादाद में विवाह से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो आते ही धमाल मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो सामने आया है. वीडियो दूल्हे से जुड़ा है जो स्टेज पर बैठा और किसी बात पर नाराज है. मगर तभी उसकी सास स्टेज पर पहुंची और कमाल कर दिया. मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और ये नेटिजन को भी खूब पसंद आया है. 

स्टेज पर पहुंची सास और कर दिया कमाल

चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि बारात बैंक्वेट हॉल में पहुंची चुकी है. दूल्हा स्टेज पर रखी मैरिज चेयर पर बैठा है और किसी बात पर नाराज है. मालूम होता है कि तभी चंद मिनट में उसकी सास स्टेज पर पहुंचीं. उनके साथ एक अन्य महिला भी नजर आ रही हैं. इधर स्टेज पर पहुंची सास सेकंड भर की देरी के बिना अपनी रस्म पूरी करने लगती हैं. 

यहां देखें दूल्हे का वीडियो :