Magical Viral Video: भाई बहन दिखाने लगे चादर का खेल, लेकिन आखिरी में हुआ कुछ ऐसा जिसने बिगाड़ दिया सारा खेल, यहाँ देखें वीडियो...
Magical Viral Video: Brother and sister started showing the game of sheet, but something happened in the last which spoiled the whole game, watch the video here... Magical Viral Video: भाई बहन दिखाने लगे चादर का खेल, लेकिन आखिरी में हुआ कुछ ऐसा जिसने बिगाड़ दिया सारा खेल, यहाँ देखें वीडियो...




Magical Viral Video :
नया भारत डेस्क : बच्चे बहुत मासूम होते है, उनसे अगर कोई गलती भी हो जाती है तो भी वे उतने ही क्यूट और मासूम नज़र आते है. अभी बच्चो से जुड़ा हुआ ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जो एक बच्ची और उसके छोटे भाई से जुड़ा हुआ है. दोनों जादू का खेल दिखाने के लिए क्या कुछ करते हैं यहीं इस वीडियो में दिखाया गया है. (Magical Viral Video)
बच्ची की क्यूट जादूगरी
सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बच्ची हाथ में चादर लिए गार्डन में आती है. उसके साथ उसका छोटा भाई भी नजर आ रहा है. दोनों मिलकर जादू दिखाना चाहते हैं. बच्ची चादर से पहले छोटे भाई को ढक देती है. मालूम होता है कि वो उसे गायब करके दिखाना चाहती थी. मगर जैसे ही चादर हटाती है उसका भाई कोने में छिपा रहता है. उसके कपड़े सबको नजर आ जाते हैं. जैसे ही बच्ची की नजर उस पर पड़ती है वो उसे खींच कर पैरों से मारती है. (Magical Viral Video)
दिल हार गया इंटरनेट-