Unique Pizza Delivery: शख्स ने जेटपैक की मदद से हवा में उड़कर की दुनिया का पहला पिज़्ज़ा डिलीवरी, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...
Unique Pizza Delivery: The person made the world's first pizza delivery by flying in the air with the help of a jetpack, people were also stunned to see the sight - watch the video... Unique Pizza Delivery: शख्स ने जेटपैक की मदद से हवा में उड़कर की दुनिया का पहला पिज़्ज़ा डिलीवरी, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...
Unique Pizza Delivery:
नया भारत डेस्क : पिज्जा कंपनियां एक निश्चित समय में अपने ग्राहकों तक पिज्जा पहुंचाती हैं. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है. कभी-कभार ट्रैफिक की समस्या और लंबी दूरी की वजह से पिज्जा पहुंचाना वाला बंदा लेट भी हो जाता है. लेकिन अभी जो तकनीक सामने आई है उससे पिज्जा वाला मिनटों में आपके पास पहुंच जाएगा.
हालांकि, अभी ये तकनीक ट्रायल बेस पर है. लेकिन इसका नजारा लोगों को जरूर देखने को मिल गया. डोमिनोज कंपनी ने इसका ट्रायल किया और वो है जेटसूट पहनकर पिज्जा की डिलीवरी करना. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जो वाकई में हैरतअंगेज है. (Unique Pizza Delivery)
उड़कर पहुंचाया पिज्जा
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि डोमिनोज कंपनी का एक कर्मचारी जेट सूट पहनता है और पिज्जा के बॉक्स को अपनी पीठ पर बांधता है. देखते दी देखते वो बटन दबाकर उड़ जाता है और अपने ग्राहकों तक पहुंच जाता है. उसे ग्राहकों तक पहुंचने में जरा भी देर ना लगी. मालूम होता है कि पिज्जा कंपनियां आने वाले दिनों में इस तकनीक से पिज्जा डिलीवरी करने की योजना पर काम कर रही हैं. डोमिनोज कंपनी ने जेट सूट से पिज्जा पहुंचाना का एक ट्रायल लिया और वो सफल भी रहा. यूके में आयोजित ग्लैस्टनबरी उत्सव में इसका ट्रायल किया गया. (Unique Pizza Delivery)
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो को-
Sandeep Kumar
