Salaar Vs The Vaccine War: प्रभास से दोबारा भिड़ने की तैयारी में विवेक अग्निहोत्री, सालार से होगा द वैक्सीन वॉर का क्लैश, पिछले साल हुई थी दोनों में भिडंत...
Salaar Vs The Vaccine War: Vivek Agnihotri in preparation to face Prabhas again, The Vaccine War will clash with Salaar, the two clashed last year... Salaar Vs The Vaccine War: प्रभास से दोबारा भिड़ने की तैयारी में विवेक अग्निहोत्री, सालार से होगा द वैक्सीन वॉर का क्लैश, पिछले साल हुई थी दोनों में भिडंत...




Salaar Vs The Vaccine War :
नया भारत डेस्क : KGF डायरेक्टर Prashanth Neel की Salaar और The Kashmir Files के निर्देशक Vivek Agnihotri की अगली फिल्म The Vaccine War एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. संयोग की बात तो ये है कि जब द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी तब भी प्रभास की फिल्म Radheshyam थिएर्ट्स में आई थी. तब राधेश्याम का क्या हाल हुआ था ये सब जानते हैं. (Salaar Vs The Vaccine War)
हालांकि मामला इस बार अलग है, तब दर्शकों को राधेश्याम से ज्यादा पंसद द कश्मीर फाइल्स आई थी, लेकिन इस बार Prabhas और Prashanth Neel के फैंस Salaar को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मगर Vivek Agnihotri के कंटेंट पर भी दर्शकों को पूरा भरोसा है. (Salaar Vs The Vaccine War)
Salaar Vs Vaccine War
28 सितंबर को Salaar और Vaccine War दोनों फ़िल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म Gadar २ और OMG 2 के साथ क्लैश हो रही थी. जिसके बाद मेकर्स ने अपनी दूसरी रिलीज डेट फाइनल की, मगर यहां भी Salaar के साथ क्लैश हो गया. लेकिन अब वैक्सीन वॉर के मेकर्स पीछे हटने नहीं वाले हैं. (Salaar Vs The Vaccine War)
पिछले साल 11 मार्च को प्रभास की राधेश्याम रिलीज हुई थी, और इसी दिन कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी. 300 करोड़ के बजट में बनी राधेश्याम फ्लॉप हो गई और 12 करोड़ के बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने 300 करोड़ से ऊपर का बिज़नेस कर लिया। लोगों का कहना है कि इस बार विवेक की फिल्म प्रभास की मूवी को मात नहीं दे पाएगी। सालार द वैक्सीन वॉर को जिन्दा निगल लेगी। (Salaar Vs The Vaccine War)