Oops Moment : ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हुई Oops Moment का शिकार! फोटोशूट के दौरान एक ही जगह पर अटक गई लोगों की निगाह...

Oops Moment: This Bollywood actress became a victim of Oops Moment! People's eyes got stuck at one place during the photoshoot. Oops Moment : ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हुई Oops Moment का शिकार! फोटोशूट के दौरान एक ही जगह पर अटक गई लोगों की निगाह...

Oops Moment : ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हुई Oops Moment का शिकार! फोटोशूट के दौरान एक ही जगह पर अटक गई लोगों की निगाह...
Oops Moment : ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हुई Oops Moment का शिकार! फोटोशूट के दौरान एक ही जगह पर अटक गई लोगों की निगाह...

Oops Moment  :

 

नया भारत डेस्क : जाह्नवी कपूर अपने स्टाइल की वजह से यूथ के बीच काफी चर्चा में भी रहती हैं. एक्ट्रेस के लुक्स और ड्रेसिंग सेंस को भी फैंस काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में, उन्होंने एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए थाई हाई यलो स्लिट गाउन कैरी किया था. यूं तो वह इस ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थीं. लेकिन, ड्रेस की लंबाई की वजह से उन्हें पपराजी के सामने शर्मिंदा होना पड़ा. (Oops Moment)

ड्रेस की लंबाई में उलझी जान्हवी 

दरअसल, सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि जब Janhvi Kapoor पपराजी के पास फोटोज क्लिक करवाने आती हैं, जब वह अपनी ड्रेस में ही उलझकर रह जाती हैं. जिसके बाद Janhvi Kapoor की टीम का एक सदस्य उनकी ड्रेस को संभालने में लग जाती हैं. हालांकि, थोड़ी दूर चलते ही वह फिर ड्रेस की लंबाई में फंसकर रह जाती हैं. (Oops Moment)

यूजर्स ने किया रिएक्ट

एक यूजर ने वीडियाे पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह ड्रेस उन्हें पूरी रात परेशान करेगी.” दूसरे ने लिखा, “क्यूं पहंते हो यार जब संभाल नहीं पाते हो.” एक अन्य ने लिखा, “ये लोग हमेशा वेस्ट की नकल क्यों करते हैं. उन लोगों के पास 4 लोग होते हैं जो उनकी ड्रेस को संभालते हैं. यहां, बिचारा एक इंसान बार-बार इनके गाउन को संभाल रहा है.” एक यूजर ने लिखा, “क्यों? आपको इतना बड़ा गाउन क्यों चाहिए जिसे संभालने के लिए आपको एक आदमी रखना पड़े.” (Oops Moment)