Project K Comic Strip : प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की कहानी आई बाहर, मेकर्स ने 'फिल्म का कॉमिक वर्जन किया रिवील, इस तरह होगी...

Project K Comic Strip: The story of Prabhas' film 'Project K' came out, the makers 'revealed the comic version of the film, this is how it will be... Project K Comic Strip : प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की कहानी आई बाहर, मेकर्स ने 'फिल्म का कॉमिक वर्जन किया रिवील, इस तरह होगी...

Project K Comic Strip : प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की कहानी आई बाहर, मेकर्स ने 'फिल्म का कॉमिक वर्जन किया रिवील, इस तरह होगी...
Project K Comic Strip : प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की कहानी आई बाहर, मेकर्स ने 'फिल्म का कॉमिक वर्जन किया रिवील, इस तरह होगी...

Project K Comic Strip: 

 

नया भारत डेस्क : अमेरिका के Hollywood शहर में San Diego Comic Con चल रहा है. इसी इवेंट में पेश होने वाली Prabhas की नई फिल्म Project K की Comic Strip शेयर की गई. जो लोग Project K में प्रभास के लुक को ट्रोल कर रहे थे वो अब Project K Comic को देखकर इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. San Diego Comic Con ऐसा इवेंट है जहां दुनियाभर के लोग कॉमिक बुक फैंस आते हैं और Project K के प्रमोशन को यहां से शुरू करना मतलब फिल्म को ग्लोबल लेवल का बना देना। (Project K Comic Strip)

San Diego Comic Con में Project K Glimpse को रिलीज किया जाना है. इसके लिए मेकर्स ने ड़ी तैयारी भी की, खूब पैसा खर्च किया। इवेंट में आधुनिक वॉर सूट पहने वारियर्स की परेड करवाई गई जिसने लोगों को Star Wars की याद दिला दी. इस इवेंट में प्रभास, नाग अश्विन, राणा गुगाबत्ती जैसे एक्टर्स शामिल हुए और Project K Comic Strip को लॉन्च किया. Project K Comic Book से फिल्म की कहानी का भी अंजादा लग गया. यह फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत वाले कांसेप्ट पर बेस्ड है. (Project K Comic Strip)

Project K Comic Book में आप देख सकते हैं कि कुछ रोबोट जैसे आधुनिक कॉस्ट्यूम पहने हुए लोग हैं. उनके हाथों में फुटुरिस्टिक बंदूकें हैं. एक विलन है जो भगवान की मूर्ति तोड़ते दिखाई दे रहा है. आगे लिखा है-

कलियुग के सबसे अंधियारे दिनों में, जब तमाम उम्मीद खत्म हो गई और हीरोज़ को भुला दिया गया, एक शैतान सभी भगवानों को खत्म करने के लिए उठा और उसने इंसानों को जानवरों से भी बदतर बना दिया. कॉमिक स्ट्रिप में दिखता है कि कुछ गार्ड्स एक औरत और उसके बच्चे पर हमला कर रहे हैं. वो महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए एक बूढ़े दाढ़ी वाले आदमी को उसे सौंप देती है. तभी एक गार्ड उस बूढ़े की कॉलर पकड़कर कहता है. (Project K Comic Strip)

हमारे भगवान को सलाम करो वरना तुम्हारी कहानी अभी खत्म हो जाएगी.

बूढ़ा जवाब देता है- तुम्हारे भगवान को मानने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा.

इसके बाद हीरो की एंट्री होती है. जो उस बूढ़े आदमी और उस बच्चे की रक्षा करने के लिए आता है. यह हीरो कोई और नहीं प्रभास है जो भगवान विष्णु का मॉर्डन अवतार है. फैंस को Project K Trailer का इंतजार है जो 21 जुलाई को रिलीज होने वाला है. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (Project K Comic Strip)