Hina Khan Viral News : वेकेशन का लुफ्त उठा रही है ये फेमस TV एक्ट्रेस, शॉर्ट्स में फ्लॉन्ट किए टोंड लेग्स, यहाँ देखें तस्वीरें...
Hina Khan Viral News: This famous TV actress is enjoying her vacation, flaunted her toned legs in shorts, see pictures here... Hina Khan Viral News : वेकेशन का लुफ्त उठा रही है ये फेमस TV एक्ट्रेस, शॉर्ट्स में फ्लॉन्ट किए टोंड लेग्स, यहाँ देखें तस्वीरें...




Hina Khan Viral News :
नया भारत डेस्क : टीवी की पॉपुलर हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी फोटो भी हिना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में एक्ट्रेस काफी रिलेक्स मूड में दिख रही हैं. दरअसल, इन दिनों हिना खान गोवा में वेकेशन मनाने के लिए पहुंची हैं. बीती रात ही यहां पर उन्होंने अपने एक क्लोज फ्रेंड का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया पर लगातार हिना खान अपने इस वेकेशन की फोटोज शेयर कर रही हैं. (Hina Khan Viral News)
हिना खान का ने उठाया हॉट चॉकलेट का लुत्फ
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान नई फोटोज में एकदम सिंपल लुक में दिख रही हैं. तस्वीरों में हिना ने ब्लू डेनिम शॉर्ट्स और टीशर्ट में नजर आ रही हैं. फोटोज में हिना अपने टोंड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. समंदर किनारे रिजॉर्ट की एक चेयर पर बैठी हिना खान सुकून के साथ हॉट चॉकलेट पीती दिख रही हैं. फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘अपने ब्रोकेन पीसेस के साथ शांति से रहो और अपने हॉट चॉकलेट का लुत्फ उठाओ. (Hina Khan Viral News)
यहाँ देखें तस्वीरें-