Dunki : 2023 में रिलीज नहीं होगी शाहरुख खान की 'डंकी,! ये है बड़ी वजह...

Dunki: Shahrukh Khan's 'Dunky' will not release in 2023! This is the big reason... Dunki : 2023 में रिलीज नहीं होगी शाहरुख खान की 'डंकी,! ये है बड़ी वजह...

Dunki : 2023 में रिलीज नहीं होगी शाहरुख खान की 'डंकी,! ये है बड़ी वजह...
Dunki : 2023 में रिलीज नहीं होगी शाहरुख खान की 'डंकी,! ये है बड़ी वजह...

Dunki  :

 

नया भारत डेस्क : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल 2023 में लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. किंग खान (King Khan) बैक टू बैक तीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'पठान', 'जवान' और फिल्म 'डंकी'. 'पठान', 'जवान' दोनों में शाहरुख का क्या किरदार होने वाला है, इसकी झलक फैंस ने देख ली है और अब फैंस फिल्म 'डंकी' को लेकर एक्साइटेड हैं. (Dunki)

एक वक्त था जब बाकी स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही थीं तो शाहरुख खान की फिल्में 100 करोड़ क्लब में भी शामिल नहीं हो पा रही थीं। फिल्मों का एक्सपेरीमेंट उन पर भारी पड़ता दिख रहा था। ऐसे में साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो के बाद शाहरुख ने लंबा ब्रेक लिया और साल 2023 में कमबैक किया। वहीं ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद ही किसी एक्टर का कमबैक इतना तगड़ा रहा होगा। (Dunki)

साल की शुरुआत जहां पठान के साथ हुई तो वहीं अब जवान का जलवा देखने को मिल रहा है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। जवान और पठान के बाद अब हर कोई डंकी के लिए एक्साइटिड है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी अगले साल रिलीज हो सकती है। (Dunki)

 क्यों आगे बढ़ाना चाहते हैं डंकी

राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी, अपने टाइम के मुताबिक सही चल रही है। शूट से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक, सब कुछ एक दम परफेक्ट टाइम पर है। डंकी, साल 2023 में क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन शायद ऐसा न हो। ‘कोईमोई’ ने अपनी एक रिपोर्ट में शाहरुख खान के करीबी दोस्त के हवाले से लिखा, ‘मुझे लगता है कि वो लोग डंकी को अगले साल रिलीज करने की सोच रहे हैं। इस साल शाहरुख खान की जवान और पटान ने रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं। ऐसे में अब तीसरी फिल्म का कोई सेंस नहीं बनता है। इससे अच्छा है कि कुछ महीने का इंतजार कर लिया जाए, ताकि शाहरुख खान के फैन्स भी इन दो फिल्मों की सक्सेस को एन्जॉय कर सकें।’ (Dunki)

 तो अगले साल कोई फिल्म नहीं शाहरुख खान के पास…

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से आगे लिखा गया,’ये नहीं भूलना चाहिए कि पठान और जवान की चर्चा आगे भी लंबे वक्त होगी। एक ओर जहां पठान, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है तो दूसरी ओर जवान, नंवबर से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी। ऐसे में ये तो साफ है कि साल के आखिर तक शाहरुख खान चर्चा में रहेंगे। वहीं अगर डंकी इस साल रिलीज हो जाती है तो अगले साल शाहरुख खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी।’ (Dunki)