Ranbir Kapoor mahadev Betting App Case : महादेव बेटिंग एप केस के चलते ED का गुस्सा पैपराजी पर निकाले रणबीर कपूर, देखें वीडियो...
Ranbir Kapoor Mahadev Betting App Case: Due to Mahadev Betting App case, Ranbir Kapoor expressed ED's anger on paparazzi, watch video... Ranbir Kapoor mahadev Betting App Case : महादेव बेटिंग एप केस के चलते ED का गुस्सा पैपराजी पर निकाले रणबीर कपूर, देखें वीडियो...




Ranbir Kapoor mahadev Betting App Case :
नया भारत डेस्क : महादेव ऐप में ईडी के निशाने में आए बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहद भड़कते हुए नजर आए हैं. अपना गुस्सा किसी और के ऊपर नहीं बल्कि पेपराजी पर उतरते हुए दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है. यह पहली दफा नहीं है, जब रणबीर कपूर ने लोगों से गंदा व्यवहार किया है और लाइमलाइट में आ गए हैं. इसके पहले भी कई बार वह कैमरा पर्सन पर बहुत ही गंदे तरीके से नाराज होते हुए नजर आए हैं और उन पर बरस भी गए हैं. (Ranbir Kapoor mahadev Betting App Case)
लेकिन इस बार रणबीर कपूर की नाराजगी ईडी के निशाने में आने के बाद फूटी है. बात दें की रणबीर कपूर ने कई बार अपने फैंस से भी गंदा व्यवहार किया है और सामने आ गए है. इसके पहले एक ऐसा भी वीडियो आया था. जिसमें एक फैन के बार बार सेल्फी लेने पर रणबीर ने उस फैन का मोबाइल ही फेक दिया था. हाल ही में एक्टर रणबीर कपूर को ईडी ने महादेव एप से जुड़े मामले में समन भेजा था. (Ranbir Kapoor mahadev Betting App Case)
इस मामले के सामने आने के बाद पहली दफा रणबीर पेपराजी के सामने आए इसके बाद लोगों उन्हें कैमरे में कैद करने और सवाल पूछने की कोशिश करने लगे लेकिन इससे पहले ही रणबीर उन पर बरस पड़े. मौके पर मौजूद पैपराजी एक्टर की तस्वीरें और वीडियो लेने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर एक्टर नाराज हो जाते हैं और बोलते हैं- ”अंदर मत आ, बाहर जाओ.” दरअसल रणबीर का ये वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. (Ranbir Kapoor mahadev Betting App Case)