Bride Groom : जयमाला से पहले दुल्हन के खेल में फंस गया दूल्हा, फिर जो हुआ पहले नहीं देखा होगा- देखें वीडियो...
Bride Groom: Before Jaimala, the groom got stuck in the game of bride, then what happened would not have happened before - watch the video ... Bride Groom : जयमाला से पहले दुल्हन के खेल में फंस गया दूल्हा, फिर जो हुआ पहले नहीं देखा होगा- देखें वीडियो...




Bride Groom Viral :
शादियों के इस सीजन में हमें सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो देखने को मिल रहे हैं. कभी दूल्हा और दुल्हन का फनी अंदाज तो कभी बारातियों के डांस वीडियो जमकर धर्राटे काट रहे हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे वीडियो आ रहे हैं, जिन्हें देखते ही हंसी छूट रही है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि शादी के बाद अपनी दुल्हन को देख दूल्हा फूले नहीं समा रहा है. दूल्हे का यह वीडियो जिसने भी देखा अपनी मुस्कान को नहीं रोक पाया. (Bride Groom)
शादी होते ही खुश हुआ दूल्हा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी संपन्न हो चुकी है. दूल्हा और दुल्हन भोजन के लिए खाने की टेबल पर बैठ चुके हैं. इसी बीच दूल्हा अपनी दुल्हन को देख खूब खुश हुए जा रहा है. वो बार-बार उसे देख मुस्कुरा रहा है, जबकि दुल्हन चुपचाप शांत बैठी हुई है. यह सारा नजारा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दूल्हे के भोलेपन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. (Bride Groom)
लोगों को पसंद आ रहा ये वीडियो
दू्ल्हा और दुल्हन से जुड़े इस वीडियो को नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को memelandhimachal नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. ज्यादातर लोग हंसी के इमोजी पोस्ट कर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. अभी तक वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. (Bride Groom)