Monalisa New Show: भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का नया टीवी शो हुआ शुरू, ‘फव्वारा चौक’ में आएंगी नजर और लगाएंगी गजब का तड़का....
Monalisa New Show: Bhojpuri Queen Monalisa's new TV show started, will be seen in 'Fawwara Chowk' and will add amazing flair.... Monalisa New Show: भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का नया टीवी शो हुआ शुरू, ‘फव्वारा चौक’ में आएंगी नजर और लगाएंगी गजब का तड़का....




Monalisa New Show :
नया भारत डेस्क : भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) का नया टीवी शो शुरू हो चुका है जिसका नाम है ‘फव्वारा चौक’. इस सीरियल में मोनालिसा कॉमेडी करती नज़र आएंगी. मोनालिसा ने फैंस के साथ अपने इस शो का प्रोमो भी शेयर किया था. मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी हैं और हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी उन्होंने कई सारे सीरियल किए हैं और अब वह अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने आ रही हैं.
कॉमेडी का तड़का लगाएंगी मोनालिसा
मोनालिसा (Monalisa) का नया शो ‘फव्वारा चौक’ कल यानी 5 दिसंबर को दंगल चैनल पर ऑल एयर हो चुका है. इस शो में मोनालिसा कॉमेडी करती नजर आएंगी. मोनालिसा के साथ-साथ इस शो मैं कई और टीवी के सितारे नजर आएंगे. मोनालिसा का यह शौक 7 बजे टेलीकास्ट होगा.
को स्टार के साथ शेयर किया फनी वीडियो