Power Saving Device: बिजली के बिल का टेंशन होगा खत्म, सिर्फ मीटर के पास लगाने होंगे ये डिवाइस, जानिए डिटेल्स....
Power Saving Device: The tension of the electricity bill will end, this device will have to be installed only near the meter, know the details…. Power Saving Device: बिजली के बिल का टेंशन होगा खत्म, सिर्फ मीटर के पास लगाने होंगे ये डिवाइस, जानिए डिटेल्स....




Power Saving Device :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी ज्यादा बिजली बिल आने से परेशान हैं? कई बार लाख कोशिशों के बावजूद घर का बिजली कम नहीं होता है. गर्मी के समय ये दिक्कत ज्यादा आती है क्योंकि घर में AC और दूसरे होम अप्लायंसेज लगातार चलते रहते हैं. महंगाई के साथ अगर बिजली बिल भी आपके ऊपर हावी हो जाए तो बजट बिगड़ जाता है. सर्दियों में इलेक्ट्रिक गीजर भी बिजली खाते हैं. अगर आप रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तब तो बिजली बिल और भी ज्यादा आएगा. (Power Saving Device)
इस समस्या से बचने के लिए कई लोग सोलर पैनल लगवाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन महंगी सोलर प्लेटों की वजह से फिलहाल हर कोई इस विकल्प को अडॉप्ट नहीं कर पा रहा है. आज हम 500 रुपये से भी कम में आने वाली जादुई डिवाइस के बारे में आपको बताते हैं. जिसे लगाने से बिजली बिल केवल आधा रह जाएगा. (Power Saving Device)
Power Saving Device से मिलेगा फायदा
इसे आप घर और दफ्तर कहीं भी लगाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह दोहरा फायदा पहुंचाने वाली जबरदस्त डिवाइस है. इस डिवाइस को लगाने से न केवल वोल्टेज फ्लक्चुएशन से मुक्ति मिल जाती है बल्कि यह बिजली के बिल को काफी हद तक घटा देती है.
यह डिवाइस बिजली के उपकरणों को लंबे वक्त तक चलाने में भी मदद करती है. इस डिवाइस का नाम Wellberg Power Saver है. इस उपकरण की कीमत 500 रुपये से भी कम है. इस डिवाइस को अमेजन से खरीदा जा सकता है. कंपनी इन दिनों अपने कंस्यूमर को 10 दिनों की रिटर्न पॉलिसी भी दे रही है. (Power Saving Device)
कैसे इस डिवाइस को करते हैं फिट
आप इसे अपने बिजली मीटर के पास में फिट करवा सकते हैं. इसे लगाने के लिए घर की री-वायरिंग की भी जरूरत नहीं होती और आप इसे मीटर के पास लगे किसी भी सॉकेट में आसानी से फिट करवा सकते हैं. दावा है कि एक बार यह डिवाइस लगने के बाद घर का बिजली बिल करीब 40-50 प्रतिशत तक कम आने लगता है. (Power Saving Device)