Indane Gas Dealership : इंडेन गैस डीलरशिप के नाम पर हो रही ठगी ! KYC रजिस्ट्रेशन फीस चुकाने में खाली हो सकता है बैंक खाता.

Indane Gas Dealership: Cheating in the name of Indane Gas Dealership! Bank account may be empty to pay KYC registration fee. Indane Gas Dealership : इंडेन गैस डीलरशिप के नाम पर हो रही ठगी ! KYC रजिस्ट्रेशन फीस चुकाने में खाली हो सकता है बैंक खाता.

Indane Gas Dealership : इंडेन गैस डीलरशिप के नाम पर हो रही ठगी ! KYC रजिस्ट्रेशन फीस चुकाने में खाली हो सकता है बैंक खाता.
Indane Gas Dealership : इंडेन गैस डीलरशिप के नाम पर हो रही ठगी ! KYC रजिस्ट्रेशन फीस चुकाने में खाली हो सकता है बैंक खाता.

Indane Gas Dealership :

 

सोशल मीडिया पर एक कंफर्मेशन लेटर वायरल हो रहा है जिसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) का बताया जा रहा है. इस पत्र में लिखा गया है कि फलां व्यक्ति को इंडेन गैस डीलरशिप (Indane Gas Dealership) या डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी गई है. पत्र में कहा गया है कि इंडेन गैस डीलरशिप की अरजी को मंजूर कर लिया गया है जिससे कि गैस एजेंसी खोलने का रास्ता साफ हो गया है. (Indane Gas Dealership)

सोशल मीडिया पर अगर आपको भी यह लेटर दिखे तो सावधान हो जाएं. सरकार ने लोगों को आगाह किया है कि यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है. सरकारी एजेंसी प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस पत्र का विश्वेषण किया और और इसकी सच्चाई बताई है. यह पत्र 20 अप्रैल 2022 को जारी किया गया है. इस लेटर में कथित तौर पर डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत केवाईसी (KYC) रजिस्ट्रेशन फीस मांगी गई है जो कि रिफंडेबल होगी. इसके लिए अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी दिया गया है. (Indane Gas Dealership)

क्या है ट्वीट में :

पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट में लिखा गया है कि कथित तौर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का कंफर्मेशन लेटर जारी किया गया है जिसमें दावा है कि इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप या डिस्ट्रीब्यूटरशिप का आवेदन मंजूर कर लिया गया है. पीआईबी ने कहा है कि यह कंफर्मेशन लेटर फर्जी है और इंडियन ऑयल ने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है. (Indane Gas Dealership)

इस पत्र पर एक फोटो भी लगा है जिसे आवदेक का बताया गया है. पत्र पर इंडेन का नकली लोगो लगा है. पत्र पर ‘इंडेन गैस एजेंसी अप्रूवल’ लिखा गया है ताकि लोगों को झांसे में डाला जा सके. पत्र में आवेदक का नाम, पिता का नाम भी लिखा गया है. आवेदक से कई तरह के दस्तावेज मांगे गए हैं जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक और स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट और जिस नाम से एजेंसी खोली जानी है, उसकी जानकारी देनी है. (Indane Gas Dealership)

इंडेन के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने के लिए अकाउंट का नाम और आईएफएससी कोड भी दिया गया है. इसी अकाउंट में केवाईसी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने को कहा गया है जो कि रिफंडेबल है. यानी कि एजेंसी या डीलरशिप नहीं मिलने पर आवेदक को पैसे लौटा दिए जाएंगे. सरकार की तरफ से पीआईबी ने इस पत्र को फर्जी करार दिया है और बताया है कि इंडेन ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है. (Indane Gas Dealership)