One Nation One Fertilizer Scheme: जाने क्या है केंद्र सरकार के दावे, आशंका, क्यों जल्द लागू करने जा रही हैं नयी योजना...
One Nation One Fertilizer Scheme: Know what are the claims, apprehensions of the central government, why the new scheme is going to be implemented soon... One Nation One Fertilizer Scheme: जाने क्या है केंद्र सरकार के दावे, आशंका, क्यों जल्द लागू करने जा रही हैं नयी योजना...




One Nation One Fertilizer Scheme :
नई 'वन नेशन वन फर्टिलाइजर' योजना के तहत, कंपनियों को अपने बैग के केवल एक तिहाई स्थान पर अपना नाम, ब्रांड, लोगो और अन्य प्रासंगिक उत्पाद जानकारी प्रदर्शित करने की अनुमति है. शेष दो-तिहाई स्थान पर 'भारत' ब्रांड और PMBJP का लोगो दिखाना होगा. (One Nation One Fertilizer Scheme)
आदेश के बाद सभी उर्वरक बैग, चाहे यूरिया या डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) या म्यूरेट ऑफ ऊटश (MOP) या एनपीके हों, वह सभी ब्रांड नाम ‘भारत यूरिया’, ‘भारत DAP’, ‘भारत MOP’ और ‘ भारत NPK’ के नाम से बाजार मे बिकेंगे। प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के मैन्युफैक्टर दोनों को भारत ब्रांड नाम देना होगा। (One Nation One Fertilizer Scheme)
भारत में एक देश-एक फर्टिलाइजर योजना लागू होने जा रही है. देश में 2 अक्टूबर 2022 से इसी के तहत सभी तरह के उर्वरक एक ही ब्रांड नाम ‘भारत’ से बिकेंगे. देश भर में फर्टिलाइजर ब्रांड्स में समानता लाने के लिए सरकार यह योजना लाई है. सरकार ने आदेश जारी कर सभी कंपनियों को अपने उत्पादों को ‘भारत’ नाम के सिंगल ब्रांड नाम से बेचने का आदेश दिया है. (One Nation One Fertilizer Scheme)
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये योजना लागू होने के बाद सभी तरह के उर्वरक जैसे यूरिया, डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP), म्यूरेट ऑफ पोटास (MOP) और एनपीके सहित सभी फर्टिलाइजर भारत ब्रांड से ही बिकेंगे. 2 अक्टूबर से ये ‘भारत यूरिया’, ‘भारत DAP’, ‘भारत MOP’ और ‘भारत NPK’ के नाम से बाजार में उपलब्ध होंगे. प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर, दोनों तरह की कंपनियों को अपने उत्पाद को भारत ब्रांड नाम देना होगा. (One Nation One Fertilizer Scheme)
लगाना होगा PMBJP का लोगो:
कंपनियों को अपने उर्वरक उत्पादों को न केवल भारत ब्रांड नाम देना होगा, बल्कि प्रधानमंत्री भारतीय जनउर्वरक परियोजना (पीएमबीजेपी) का लोगो भी बैग पर लगाना होगा. इसी परियोजना के तहत सरकार उर्वरक पर सब्सिडी मुहैया कराती है. उर्वरक बैग पर कंपनी का नाम काफी छोटे शब्दों में लिखना होगा. सरकार ने अपने आदेश में कहा कि उर्वरक कंपनियां 15 सितंबर के बाद पुराने बैग नहीं खरीद सकेंगी. कंपनियों को पुराने डिजाइन के बैग बाजार से वापस लेने के लिए 12 दिसंबर तक का समय दिया गया है. (One Nation One Fertilizer Scheme)
कंपनियां नहीं खुश:
सरकार के इस कदम से उर्वरक कंपनियां खुश नहीं है. उनका कहना है कि सभी कंपनियों के उत्पाद का ब्रांड नेम एक जैसा होने से उनकी ब्रांड वेल्यू खत्म हो जाएगी. उर्वरक कंपनियां किसानों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बहुत सारी गतिविधियां करती हैं. इन गतिविधियों में उनके ब्रांड को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाता है, जिससे कि कंपनी के ब्रांड का प्रचार हो. (One Nation One Fertilizer Scheme)