Part Time Job from Home: घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 30000 रुपये महीने तक, यहाँ करें आवेदन.
Part Time Job from Home: How to earn money from mobile sitting at home for 30000 rupees per month, apply here. Part Time Job from Home: घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 30000 रुपये महीने तक, यहाँ करें आवेदन.




Part Time Job from Home:
अगर आप भी घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके मोबाइल कमाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं शानदार घर बैठे काम करने का तरीका जी हां इस तरीके से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से काम कर हर दिन 600 से 1000 रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
इन दिनों सभी क्षेत्रों में अपनी सर्विसेज (Services) या प्रोडक्ट्स (Products) के ऑनलाइन प्रचार की होड़ लगी हुई है. अपनी विशेषताओं को बेहतर ढंग से सामने लाने के लिए लोगों को अच्छे कंटेंट राइटर (Content Writer) की जरूरत होती है. इसके चलते कंटेंट राइटर्स की डिमांड (Demand) काफी बढ़ गई है. अगर आप हमेशा कुछ क्रिएटिव (Creative) सोचते हैं और आपको शब्दों (Words) से खेलना आता है, तो आप भी कंटेंट राइटिंग में बेहतरीन करियर (Career) बना सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या हैं इस फील्ड में करियर की संभावनाएं (Opportunities). (Part Time Job from Home)
कोर्स नहीं, कंसेप्ट जरूरी:
कंटेंट राइटिंग के लिए कोई विशेष कोर्स करने की आवश्यकता नहीं होती. आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास या ग्रेजुएट (Graduate) हैं तो आप इस फील्ड में करियर बना सकते हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आपको कंसेप्ट (Concept) की अच्छी समझ और उसमें क्लेरिटी (Clearity) होनी चाहिए. कंसेप्ट की समझ जितनी अच्छी होगी, आप उतना ही बेहतर कंटेंट लिख सकेंगे. इससे आपकी राइटिंग स्किल्स (Writing Skills) भी इम्प्रूव होगी. फिर भी कोर्स के तौर पर आप किसी मीडिया इंस्टीट्यूट से क्रिएटिव राइटिंग का सर्टिफिकेट (Certificate) कोर्स कर सकते हैं. (Part Time Job from Home)
ये है करियर स्कोप:
देश की कई जानी-मानी मीडिया कंपनियों को कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है. जिसको लेकर वह समय-समय पर इसकी बहाली निकालते हैं. देश की जानी-मानी न्यूज़ मीडिया कंपनी में अभी कंटेंट राइटर की आवश्यकता है. अगर आप में भी अच्छी लेख लिखने की काबिलियत है एवं किसी घटना को अच्छी तरीके से उल्लेख करने का हुनर है. तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही न्यूज़ आर्टिकल लिखकर प्रति आर्टिकल 10 से 20 रुपये आसानी से कमा सकते हैं. (Part Time Job from Home)
इसके लिए आपको नीचे दिए गए सैंपल न्यूज़ आर्टिकल को पढ़कर उसी घटना को अपने भाषा हिंदी में नए तरीके से लिखकर में दोबारा लिखना है एवं उसे नीचे दिए गए हैं. गूगल फॉर्म अथवा व्हाट्सएप नंबर पर भेज देना है. इसके बाद आपके आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी चयन की जाएगी एवं आपको कंपनी द्वारा फोन कर साथ में काम करने के लिए जोड़ा जायेगा.
बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो कंटेंट लिख रहे है वह किसी भी न्यूज़ मीडिया अथवा ब्लॉक से कॉपी किया नहीं होना चाहिए. आपकी लिखी गई लेख आपकी अपनी भाषा में होनी चाहिए भले वह कहीं और से देखकर लिखी गई हो. (Part Time Job from Home)