ICICI Bank Update : ICICI Bank ने ग्राहकों दिया झटका ! आज से बदल गए ये नियम, आपका भी अकाउंट है तो जानिए क्या है खास...

ICICI Bank Update: ICICI Bank gave a shock to the customers! These rules have changed from today, if you also have an account, then know what is special... ICICI Bank Update : ICICI Bank ने ग्राहकों दिया झटका ! आज से बदल गए ये नियम, आपका भी अकाउंट है तो जानिए क्या है खास...

ICICI Bank Update : ICICI Bank ने ग्राहकों दिया झटका ! आज से बदल गए ये नियम, आपका भी अकाउंट है तो जानिए क्या है खास...
ICICI Bank Update : ICICI Bank ने ग्राहकों दिया झटका ! आज से बदल गए ये नियम, आपका भी अकाउंट है तो जानिए क्या है खास...

ICICI Bank Update :

 

नया भारत डेस्क : कुछ द‍िनों र‍िजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में करने के ल‍िए तीन बार रेपो रेट बढ़ाया था. इस दौरान इसमें 1.40 प्रत‍िशत का इजाफा हुआ था. इसके बाद प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने लोन पर ब्‍याज दर बढ़ा दी थी. कुछ बैंकों ने इसके बाद जमा पर ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया था. इसके साथ ही बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट रेट (FD Rates) में इजाफा कर रहे हैं. प‍िछले द‍िनों एक्सिस बैंक, यूबीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए एफडी रेट में बढ़ोतरी की थी. (ICICI Bank Update)

आज से लागू हुआ यह न‍ियम :

अब प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी ब्याज दर बढ़ा दी हैं. अगर आपका अकाउंट भी ICICI बैंक में है तो आपको यह खबर जरूर राहत देगी. आपका जानना जरूरी है क‍ि बैंक की तरफ से एफडी की ब्याज दर में कितना इजाफा किया गया है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम वाली एफडी के ब्‍याज में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा क‍िया है. इन दरों को बैंक की तरफ से 26 सितंबर से लागू कर द‍िया गया है. 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ से कम की वाली ब्‍याज दर में भी इजाफा क‍िया गया है, ज‍िसे 27 स‍ितंबर से लागू क‍िया गया है. (ICICI Bank Update)

ICICI Bank की नई ब्‍याज दरें :

यूनियन बैंक ने भी बढ़ाई ब्‍याज दर :

इससे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने भी ब्‍याज दर में बदलाव क‍िया था. बैंक की वेबसाइट के अनुसार 7 दिन से 45 दिन तक की एफडी पर 3 प्रत‍िशत ब्याज मिलता है, वहीं 46 दिन से 90 दिन पर 4.05 प्रत‍िशत का ब्याज है. यद‍ि आप 91 दिन से 180 दिन तक की एफडी करते हैं तो आपको 4.10 प्रत‍िशत का ब्याज म‍िलेगा. (ICICI Bank Update)

एक साल से कम पर 4.60 प्रत‍िशत का ब्याज :

वहीं, 181 दिन से लेकर एक साल से कम की अवधि के लिए 4.60 प्रत‍िशत का ब्याज है. यूबीआई के ग्राहकों को एक साल वाली एफडी पर 5.35 फीसदी का ब्‍याज म‍िलेगा. एक साल से 2 साल तक के एफडी पर 5.45 ब्याज बैंक की तरफ से द‍िया जाएगा. इसके अलावा दो साल से लेकर 749 दिन वाले एफडी पर 5.50 प्रत‍िशत का ब्‍याज है. इसी तरह 750 दिन वाली एफडी पर 6.15 फीसदी का ब्याज है. (ICICI Bank Update)