EPFO Update: PF खाताधारकों के लिए EPFO का अलर्ट, अगर नहीं किया ये काम तो खाते से गायब हो जाएगी रकम, जानें - कैसे...
EPFO Update: EPFO alert for PF account holders, if this work is not done then the amount will disappear from the account, know how... EPFO Update: PF खाताधारकों के लिए EPFO का अलर्ट, अगर नहीं किया ये काम तो खाते से गायब हो जाएगी रकम, जानें - कैसे...




EPFO Update:
नया भारत डेस्क : अगर आप भी PF खाताधारक (PF account holder) हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट (EPFO alert ) जारी किया है अगर आपके सैलरी से पीएफ का पैसा कटता है तो आपको ई – नामांकन फाइल करने के बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी है। ई – नामांकन आपके परिवार को ₹7 लाख रुपये तक की सामाजिक सुरक्षा देता है। ईपीएफओ के सदस्य की मृत्यु होने पर पीएफ, पेंशन एवं बीमा लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिए नामांकन अति आवश्यक हैं। ईपीएफओ कर्मचारियों को ऑनलाइन ई – नामांकन करने की सुविधा देता है। इसलिए अगर आप सरकारी अथवा प्राइवेट कर्मचारी हैं तो आप बातों का ध्यान जरूर। (EPFO Update)
नॉमिनी का नाम अपने पीएफ खाते से ऐड नहीं किया तो होगा नुकसान :
अगर आपने नॉमिनी का नाम अपने पीएफ खाते से ऐड नहीं किया तो आपके परिवार को 7 लाख रुपये तक का नुकसान हो सकता है। क्योंकि ईपीएफओ सदस्य की मृत्यु के बाद बीमा की रकम का भुगतान होता है। अगर सेवा के दौरान ईपीएफ कर्मचारी की मृत्यु होने पर नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी बीमा के लिए क्लेम कर सकता है। इस स्कीम के तहत न्यूनमत बीमा लाभ राशि ढाई लाख रुपये है। वहीं, बीमा की अधिकतम रकम 7 लाख रुपये है। (EPFO Update)
ऐसे करें ऐड करे नामिनी :
- EPFO वेबसाइट पर लॉग इन करें। उसके बाद सर्विस पर क्लिक करें, फिर Employees ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद Member UAN/Online Service पर क्लिक करें।
- UAN और पासवर्ड के साथ लाॅगइन करें।
- मैनेज टैब पर क्लिक करने के बाद E- Nomination सलेक्ट करें।
- Provide Details टैब पर जाएं और पूरी जानकारी दें और Save कर दें।
- फैमली से जुड़ी डीटेल्स के लिए Yes पर क्लिक करें।
- अपना फैमिली डीटेल्स लिखें। (एक से ज्यादा नाॅमिनी भी जोड़ा जा सकता है।)
- Nomination Details पर क्लिक करके लिखें कितने प्रतिशत शेयर का हकदार होंगे।
- इसके बाद E-Sign पर क्लिक करें। आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा। प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका नाॅमिनी खाते से EPF/EPS जुड़ जाएगा। (EPFO Update)