इस्तीफा ब्रेकिंग : गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा...ऑडियो विवाद के बाद ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव का पद छोड़ा...

Resignation Breaking: Resignation of Gurcharan Singh Hora... left the post of Secretary General of Olympic Association after audio controversy छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफा ब्रेकिंग : गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा...ऑडियो विवाद के बाद ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव का पद छोड़ा...
इस्तीफा ब्रेकिंग : गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा...ऑडियो विवाद के बाद ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव का पद छोड़ा...

Resignation Breaking: Resignation of Gurcharan Singh Hora... left the post of Secretary General of Olympic Association after audio controversy

रायपुर 28 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने इस्तीफा दे दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष के पास इस्तीफा पहुंच गया है। इस्तीफे को आडियो विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस कर होरा ने उस आडियो वीडियो में खुद की आवाज से इनकार किया था।

 

नेट मीडिया पर एक आडियो और वीडियो प्रसारित हो रहा था, जिसके बाद गुरचरण सिंह होरा ने प्रेसवार्ता लेकर उस आडियो- वीडियो में खुद की आवाज होना सिरे से खारिज कर दिया और उनका कहना था कि यह आवाज उनकी नहीं। इसकी जांच पुलिस के द्वारा कराई जाएगी। ऑडियो में टेंपरिंग कर उसे प्रसारित किया गया है। जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की गई है। इस ऑडियो में कई नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़े लोगों के नाम भी लिए गए हैं।हालांकि इस संदर्भ में जब गुरूचरण सिंह होरा संपर्क किया गया, तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया था।