7th pay commission: कर्मचारियों-पेंशनरों को नवरात्रि का तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि, एरियर भी मिलेगा, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी…
केन्द्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों को नवरात्रि का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। 7th pay commission-employees pensioners got big gift 4 percent hike in da and dr 2 months arrears also salary will hike from october Navratri gift to employees-pensioners, 4% increase in dearness allowance, will also get arrears, know how much salary will increase…




7th pay commission employees pensioners got big gift 4 percent hike in da and dr 2 months arrears also salary will hike from october
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (Central Government employees) के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने त्यौहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. लंबे समय से आस लगाए केंद्रीय कर्मचारियों को अब 38 फीसदी का महंगाई भत्ता मिलेगा. आज 28 सितंबर बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अहम कैबिनेट बैठक में डीए वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह 1 जुलाई से लागू होगा।(7th pay commission-employees pensioners got big gift 4 percent hike)
इस फैसले के बाद कर्मचारियों-पेंशनरों का कुल डीए 34% से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा।यह 1 जुलाई से लागू होगा, ऐसे में 2 महीने का एरियर भी मिलेगा और सितंबर की सैलरी बढ़े हुए डीए और एरियर के साथ मिलेगी। इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा।पिछली बार सरकार ने मार्च में DA बढ़ाया था, यह 1 जनवरी 2022 से लागू हुआ था। मार्च में सरकार ने DA में 3% की बढ़ोतरी की थी, यानी इसे 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया था।अब पेंशनर्स को भी 38 फीसदी की दर से पेंशन मिलेगी।(7th pay commission-employees pensioners got big gift 4 percent hike)
दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% डीए का लाभ मिल रहा है और अब 38% DA का लाभ मिलेगा। इसी के साथ कर्मचारियों के PF, ग्रैच्युटी कंट्रीब्यूशन ,ट्रांसपोर्ट अलाउंस और सिटी अलाउंस में भी बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपये है और इसमें 38% की दर से DA दिया जाएगा तो बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपये का इजाफा हो जाएगा, यानी मंथली DA में 720 रुपये का इजाफा होगा।वही अगर आपकी बेसिक सैलरी 56900 रुपये है तो आपको 27312 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा।(7th pay commission-employees pensioners got big gift 4 percent hike)
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये
(7th pay commission-employees pensioners got big gift 4 percent hike)