Safest Car : 100% 'शुद्ध लोहा' है ये गाड़ी, किसी में नहीं टकराने की हिम्मत, 6 लाख के बजट में मिल रही ये धांसू कार, आज ही ले आइये घर...

Safest Car: This car is 100% 'pure iron', no one has the courage to collide, this cool car is available in a budget of 6 lakhs, bring it home today itself... Safest Car : 100% 'शुद्ध लोहा' है ये गाड़ी, किसी में नहीं टकराने की हिम्मत, 6 लाख के बजट में मिल रही ये धांसू कार, आज ही ले आइये घर...

Safest Car : 100% 'शुद्ध लोहा' है ये गाड़ी, किसी में नहीं टकराने की हिम्मत, 6 लाख के बजट में मिल रही ये धांसू कार, आज ही ले आइये घर...
Safest Car : 100% 'शुद्ध लोहा' है ये गाड़ी, किसी में नहीं टकराने की हिम्मत, 6 लाख के बजट में मिल रही ये धांसू कार, आज ही ले आइये घर...

Safest Car : 

 

नया भारत डेस्क : आजकल हर कोई अपनी फैमिली के साथ टीन के डिब्बे के बजाय के एक सेफ गाड़ी में सफर करना चाहता है. समस्या ये है कि वर्तमान में जितनी भी सुरक्षित गाड़ियां उनकी कीमत 15 लाख रुपये के करीब है. हालांकि, एक सेफ कार है, जिसे आप बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं और वो टाटा पंच है. टाटा की गाड़ियां अपनी बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं. टाटा पंच Global NCAP 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और सबसे कम कीमत में आने वाली देश की इकलौती कार है. (Safest Car)

टाटा पंच एक हैचबैक कार है, लेकिन इसका लुक और डिजाइन किसी एसयूवी से कम नहीं है. यह दिखने में बिलकुल कंपनी के बड़े मॉडल टाटा नेक्सन और टाटा हैरियर की तरह दिखती है. अगर इसे हैरियर का छोटा वर्जन कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है. कार का इंजन भी काफी दमदार है. इसे खराब रास्तों और पहाड़ों में भी आसानी से लेकर जा सकते हैं. कार का डिजाइन बहुत मस्क्यूलर है. 7 से 8 लाख रुपये के बजट में एसयूवी खरीदने वालों के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है. (Safest Car)

टाटा पंच के सेफ्टी फीचर्स :

टाटा पंच में मजबूत बिल्ड क्वलिटी के साथ 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. इनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग पावर, डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, 2 एयरबैग्स, डे और नाइट रियर व्यू मिरर, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट्स, क्रैश सेंसर इंजन, चेक वॉर्निंग, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, EBDA एडवांस सेफ्टी फीचर्स, ब्रेक कंट्रोल, फॉलो मी होम हेडलैम्प्स, रियर कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसी सुविधाएं हैं. (Safest Car)

इंजन और माइलेज :

टाटा पंच में 1 पेट्रोल इंजन है. पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर पंच का माइलेज 20.09 kmpl है. पंच एक 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742 और व्हीलबेस 2445 है. (Safest Car)

केबिन के लग्जरी सुविधाएं :

टाटा पंच के केबिन में 7 इंच का हरमन-सोर्स्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल-एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चमड़े से लिपटी हुई फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कंट्रास्ट कलर एक्सेंट के साथ एसी वेंट, ड्राइव मोड्स (सिटी और ईको), iRA तकनीक भी मिल जाती है. (Safest Car)