Multibagger Stock: एक साल में इस सरकारी कंपनी ने दिया मल्टीबेगर रिटर्न...1 लाख रुपए बन गए 8 लाख रुपए, छप्परफाड़ रिटर्न देकर शेयरधारकों को किया मालामाल...
Multibagger Stock: In one year this government company gave multibagger return... Rs 1 lakh became Rs 8 lakh, were you able to take advantage of this opportunity.... Multibagger Stock: एक साल में इस सरकारी कंपनी ने दिया मल्टीबेगर रिटर्न...1 लाख रुपए बन गए 8 लाख रुपए, क्या आप इस मौके का फायदा उठा पाए....




Multibagger Stock :
शेयर बाजार में कदम रखने वाला हर निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश में रहता है। लेकिन अगर आप ऐसे शेयरों को वक्त पर पकड़ने में कामयाब होते हैं तो आप मालामाल हो सकते हैं। आज हम ऐसे ही एक शेयर के बारे में बता रहे हैं। यह शेयर है GKP Printing & Packing का। यह BSE पर लिस्टेड शेयर है। (Multibagger Stock)
इस मल्टीबैगर शेयर ने पिछले एक साल में 635% रिटर्न दिया है। यानी इस दौरान GKP Printing & Packing के शेयर 25 रुपए से बढ़कर 184 रुपए तक पहुंच गए थे। यानी एक साल के भीतर 1 लाख रुपए का निवेश बढ़कर 7.35 लाख रुपए हो गया।
इस शेयर का सबसे जबरदस्त रिटर्न तीन साल का रहा है। इन तीन साल में GKP Printing & Packing के शेयरों ने 850% का रिटर्न दिया था। कंपनी के शेयर 10 मई 2019 को 19.27 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। जो अब बढ़कर 185.05 रुपए पर पहुंच गए हैं। अगर आपने 2019 में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता आज आपके पास 9.50 लाख रुपए हो जाते। (Multibagger Stock)
क्या है कंपनी का कारोबार
G K P Printing गत्ते के बॉक्स बनाया करती है। देश में जैसे-जैसे प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लग रही है वैसे-वैसे गत्ते के डब्बों या बॉक्स बनाने वाली कंपनियों का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। (Multibagger Stock)