गीर्ट वाइलडर्स ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ''हिन्दुओं को भारत में सुरक्षित रहना चाहिए. यह उनका मुल्क है, उनका घर है. भारत कोई इस्लामिक देश नहीं है.''
Geert Wilders wrote in his second tweet, "Hindus




NBL, 30/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Geert Wilders wrote in his second tweet, "Hindus should be safe in India. This is their country, their home. India is not an Islamic country.
भारत के भीतर कई विवादों और उससे उपजी हिंसा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तवज्जो मिल रही है. हाल ही में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की प़ैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के कारण भारत को राजनयिक स्तर पर निपटना पड़ा था, पढ़े विस्तार से...
कई इस्लामिक देशों ने भारत को लेकर बयान जारी किया था और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. क़तर ने तो भारत से माफ़ी की मांग की थी. भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था.
सोमवार को फैक्ट चेक वेबसाइट अल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को गिरफ़्तार किया गया तो अरब देशों के मीडिया में इस ख़बर की सुर्खियां बनीं. दोहा न्यूज़ ने लिखा है कि मंगलवार को क़तर में सोशल मीडिया पर #IStandWithZubair ट्रेंड कर रहा था.
क़तर के प्रसारक अल-जज़ीरा ने ख़बर लगाई को मोहम्मद ज़ुबैर को 2018 के एक ट्वीट के लिए गिरफ़्तार किया गया है. दरअसल, नूपुर शर्मा के मामले को मोहम्मद ज़ुबैर ने ही ज़ोर-शोर से उठाया था. बाद में यह मामला सरहद पार कर इस्लामिक देशों में भी मुद्दा बन गया था और फिर एक-एक कर इस्लामिक देशों ने भारत के ख़िलाफ़ बयान जारी किया था. अब मोहम्मद ज़ुबैर को भी धार्मिक भावना आहत करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.
भारत में नूपुर शर्मा के बयान से उपजा विवाद अभी थमा नहीं है. मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में एक दर्ज़ी को दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद दोनों ने वीडियो बनाया और स्वीकार किया कि उन्होंने कन्हैयालाल साहू नाम के दर्ज़ी की हत्या कर दी.
इन्होंने कहा कि पैग़ंबर के अपमान करने वालों को यही सज़ा मिलेगी. कन्हैयालाल पर आरोप था कि उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में फ़ेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी. इसी फ़ेसबुक पोस्ट के कारण कन्हैयालाल पर हमला किया गया. कन्हैयालाल की हत्या के दोनों अभियुक्त भिलवाड़ा के 38 साल के रियाज़ अत्तारी और 39 साल के गौस मोहम्मद हैं. राजस्थान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है.
कन्हैयालाल की हत्या को लेकर भी विदेशी मीडिया और वहाँ के सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आ रही है. नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइलडर्स का एक ट्वीट भारत का एक तबका ख़ूब पसंद कर रहा है.
गीर्ट वाइलडर्स ने ट्वीट कर कहा है, ''एक दोस्त होने के नाते भारत से मैं यह बात कह रहा हूँ. असहिष्णु लोगों के प्रति सहिष्णु होना बंद करें. अतिवादियों, आतंकवादियों और जिहादियों के ख़िलाफ़ हिन्दूइज़म का बचाव करो. इस्लाम का तुष्टीकरण मत करो. इसकी महंगी क़ीमत चुकानी होगी.'' गीर्ट वाइलडर्स ने इस ट्वीट के साथ हैषटैग #HinduLivesMatters #India लगाया है.''
गीर्ट वाइलडर्स ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ''हिन्दुओं को भारत में सुरक्षित रहना चाहिए. यह उनका मुल्क है, उनका घर है. भारत कोई इस्लामिक देश नहीं है.''
इस्लाम विरोधी बयानों के लिए पहचाने जाने वाले गीर्ट वाइल्डर्स पर एक बार ब्रिटेन में प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा था. हालाँकि, बाद में ये प्रतिबंध वापस ले लिया गया. वाइल्डर्स की जान के ख़तरे को देखते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाती है.
ब्रिटिश सेंटर फोर मिडिल ईस्ट के रीजनल हेड अमजद ताहा ने भी उदयपुर में हत्या को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ''उदयपुर में हमले को इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिन्दुओं को निशाना बनाए जाने के रूप में देखा गया. इसकी निंदा करें. भारत को आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष में साथ दें. जिन्होंने एक व्यक्ति को लेकर भारत के बहिष्कार की अपील की थी क्या वे चाहते हैं कि भारतीय सभी मुसलमानों का बहिष्कार करें? जवाब इसका नहीं है. हमें एक रहने की ज़रूरत है.'' अमजद ताहा ने इस ट्वीट के साथ हैषटैग #JusticeForKanhaiyaLal #उदयपुर लगाया है.
अरब के मीडिया में भी उदयपुर में हत्या की ख़बर छपी है. अल-अरबिया ने लिखा है- उदयपुर में एक हिन्दू व्यक्ति की हत्या से तनाव. अल अरबिया ने लिखा है, ''उदयपुर में इटरनेट और मोबाइल सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस ने हत्या के दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है. हिन्दू व्यक्ति कन्हैयालाल को उनकी दुकान में गला रेतकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो भी बनाया.''
बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''रियाज़ और गौस ने कन्हैयालाल की बर्बर हत्या कर दी. हत्या का वीडियो भी इन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि पैग़ंबर के सम्मान में ये कुछ भी कर सकते हैं. उन्मादी इतने ख़तरनाक हैं कि हिन्दू भी भारत में सुरक्षित नहीं हैं.''
तसलीमा नसरीन ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है, ''बांग्लादेश के एक कॉलेज हिन्दू प्रिंसिपल स्वपन कुमार बिस्वास हैं, जिन्हें उन्मादियों ने फटे जूतों की माला पहनने पर मजबूर किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक स्टूडेंट का बचाव किया था. वहीं भारत में एक हिन्दू दर्जी को दो मुल्लाओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन को लेकर हत्या कर दी. न केवल ग़ैर-हिन्दू बल्कि प्रगतिशील मुस्लिम और स्वतंत्र विचार रखने वालों को भी जिहादी सिरकलम कर सकते हैं. धार्मिक अतिवाद हमेशा मानवता के लिए हानिकारक होता है.''
पाकिस्तानी पत्रकार रूहान अहमद ने उदयपुर को लेकर हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ''हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर में जिन दो लोगों ने एक हिन्दू दर्जी की हत्या की है, उनका संबंध कराची स्थित दावत-ए-इस्लामी से है, जो बरेलवी पैन-इस्लामिक तहरीक-ए-लबैक से जुड़ा है.।