CG- नाबालिग के साथ रेप: पिता बीमार है कहकर ले गया और किया रेप.... जंगल में रोकी गाड़ी.... फिर किया दुष्कर्म... नाबालिग ने घरवालों को बताया तो युवक हुआ गिरफ्तार.... भेजा गया जेल.....

father sick rape car stopped forest raped minor family members youth arrested accused

CG- नाबालिग के साथ रेप: पिता बीमार है कहकर ले गया और किया रेप.... जंगल में रोकी गाड़ी.... फिर किया दुष्कर्म... नाबालिग ने घरवालों को बताया तो युवक हुआ गिरफ्तार.... भेजा गया जेल.....
CG- नाबालिग के साथ रेप: पिता बीमार है कहकर ले गया और किया रेप.... जंगल में रोकी गाड़ी.... फिर किया दुष्कर्म... नाबालिग ने घरवालों को बताया तो युवक हुआ गिरफ्तार.... भेजा गया जेल.....

Chhattisgarh Crime News

  

कोंडागांव (kondagaon)। नाबालिक लड़की (Minor girl) के साथ अनाचार (rape) करने वाला आरोपी गिरफ्तार (accused arrested) हुआ। आरोपी दिनेश यादव को जेल भेजा गया है। पिता बीमार है कहकर ले गया और रेप किया। जंगल में गाड़ी रोकी। फिर दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घरवालों को बताया तो युवक गिरफ्तार हुआ। प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम को मुरूमडिही ईट भट्टी के लाड़ी मे खाना खाकर सोई थी।

 

उसी समय आरोपी धनेश यादव अपने मोटर सायकल से आया और तुम्हारे पिताजी का तबियत खराब है कहकर बहला फुसला कर जबरदस्ती उठाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। प्राथीर्या कि रिपोर्ट पर दिनाँक 06.04.2022 को थाना विश्रामपुरी में अपराध क्रमांक 35/2021 धारा 363,366,376 (2)(ढ़), 376 (घ) भादवि, 06 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश से एडिशनल एसपी राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपतसिंह धनेके पयर्वेक्षण में आरोपी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर जेएमएफसी. न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।