CG VIDEO बड़ी खबर: दुकान पर छुपा बैठा था विशाल काय नाग.... जहरीला कोबरा सांप की आवाज़ सुन दुकान संचालक के उड़े होश.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

CG VIDEO बड़ी खबर: दुकान पर छुपा बैठा था विशाल काय नाग.... जहरीला कोबरा सांप की आवाज़ सुन दुकान संचालक के उड़े होश.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

कोरबा। दुकान पर विशाल काय नाग छुपा बैठा था। आवाज़ सुन दुकान संचालक के होश उड़ गए। कोरबा जिले के भूसीडीह गांव के एक दुकान में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब समान देने के लिए संचालक ने दुकान खोला और जोर से आवाज़ आई। उस आवाज़ को सुन रोंगटे खड़े हो गए। वो बिना देरी दुकान से भाग खड़े हुए। उस दुकान संचालक को ये समझ आगया था की कोई साप का आवाज हैं। 

 

 

दुकान संचालक ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी। जिसके तुरंत बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। जितेंद्र सारथी ने बड़ी सावधानी से दुकान में प्रवेश किया और साप को ढूंढने लगे। कुछ देर के बाद साप को काउंटर के निचे बैठे देखा गया। जो की कोबरा प्रजाति का  6 फिट लम्बा साप था। फिर उसको बड़ी सावधानी से बाहर निकाला गया।

 

 

जैसे ही गांव वालो को साप निकलने की जानकारी मिली पुरा गांव इकट्ठा हो गया। जिस पर जितेंद्र सारथी ने सभी को साप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये कोबरा सांप है जो काफी जहरीला हैं। बारिश के मौसम आते ही सर्प दंश की घटनाएं चालु हो जता हैं। ऐसा कभी होने पर बिना देरी किए आप सभी झाड़ फूक न करवाते हुए जिला अस्पताल पहुंचे। साथ ही साप को बिलकुल भी न मारे और तत्काल रेस्क्यू टीम को जानकारी दे।

 

 

देखें वीडियो