CG हत्या ब्रेकिंग: मोहल्ले के ही युवक ने एक तरफा प्यार के चलते युवती से किया रेप.... निर्मम हत्या की.... गला घोंटकर उतारा मौत के घाट.... फिर जो हुआ.... जान हो जाएंगे हैरान.....

CG हत्या ब्रेकिंग: मोहल्ले के ही युवक ने एक तरफा प्यार के चलते युवती से किया रेप.... निर्मम हत्या की.... गला घोंटकर उतारा मौत के घाट.... फिर जो हुआ.... जान हो जाएंगे हैरान.....


बिलासपुर। युवती की गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। तीन दिन पहले हुई दुर्गा साहू की हत्या मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले दुर्गा साहू के मोहल्ले में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती को एक तरफा प्रेम के चलते मौत के घाट उतार था। युवती से रेप के बाद हत्या की बात भी सामने आई है।

 

तोरवा टीआई परिवेश तिवारी के अनुसार इस वारदात से जुड़े बहुत कुछ क्लू सामने आ गए हैं। प्रेम प्रसंग के कारण गला घोंट के हत्या हुई है। यह बात तो सामने आई है। मृतिका के साथ रेप हुआ था इस बात से भी इंकार किया नहीं किया जा सकता। क्योंकि इस हालात में उसकी बॉडी मिली थी ,उससे रेप होना माना जा सकता है। शार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को मिली है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

 

आरोपी पिछले डेढ़ साल से युवती से एक तरफा मोहब्बत करता था और उसने कई बार युवती को रिझाने की कोशिश भी की थी। इतना ही नहीं आरोपी हर पाल युवती पर नजर बनाए हुए था। नजर रखने के लिए उसने दुर्गा के घर के सामने रहने वाले अपनी उम्र से बड़े एक व्यक्ति से दोस्ती तक कर रखी थी। 

 

वह किसी तरह से दुर्गा के करीब आना चाहता था। लेकिन फिर भी जब युवती उसकी बातों में नहीं आई, तो उसने युवती की हत्या कर दी है। युवती को इतनी बुरी तरह से मारा गया था कि उसके कान खून भी निकलने लगा था। इन सब के अलावा आरोपी के नशा करने के आदि होने की बात भी सामने आई है। 

 

इधर, पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर इस मामले में अन्य तथ्यों और वारदात में और कितने लोग शामिल थे इसका पता लगाने में जुटी हुई है। मामले में दुर्गा के गांव के करीब 800 लोगों ने आईजी ऑफिस और एसपी ऑफिस का घेराव भी किया था। मामले में पुलिस रविवार को कड़ी दर कड़ी की गई अपनी जांच के बाद खुलासा कर सकती है।