CG दिल दहलाने वाला Video : पटरी के बीच लेटा पटवारी, ऊपर से गुजर गए ट्रेन के 15 डिब्बे….फिर जो हुआ….देखें रोंगटे खड़ा कर देने वाला VIDEO.......




बलौदाबाजार:-भाटापारा से कुछ ही दूरी पर स्थित निपनिया रेल्वे स्टेशन में बड़ा हादसा होने से टल गया।रेल्वेस्टेशन पर एक व्यक्ति अपनी ही लापरवाही की वजह से मालगाड़ी के नीचे आ गया व उसके ऊपर से 15 डिब्बे गुजरगए। मालगाड़ी के नीचे आये व्यक्ति को प्रत्यक्षदर्शियों के सुजबुज से बचा लिए गया नही तो मालगाड़ी के नीचे आये व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता था।मालगाड़ी के नीचे आये व्यक्ति ने समझदारी दिखाते हुए पटरी के बीचों बीच लेट कर अपनी जान बचा ली व बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार निपनिया में कार्यरत पटवारी सेवक राम जोगांस (57) अपना आफिस काम निपटा कर वापस अपने घर हथबंद जाने के लिये निपनिया स्टेशन आकर टिकट कटा कर प्लेटफार्म एक पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।तभी एक एक्सप्रेस गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 2 पर सिग्नल नहीं मिलने के कारण खड़ी हो गई थी। तभी पटवारी सेवकराम अपनी रेलगाड़ी को आता देख खड़ी हुई कोयला रैक(मॉलगाडी) के नीचे से निकलने का प्रयास किया व उसी समय कोयला रैक(मालगाड़ी) चल पड़ी व पटवारी ने समझदारी दिखाते हुए पटरी के बीचों बीच लेट गया। घटना स्थल पर मौजूद न्यूवोको सीमेंट कंपनी के निपनिया साइडिंग में कार्यरत राजेंद्र गुप्ता आफिस काम निपटा कर वापस जा रहे थे। उन्होंने ये नजारा देखा तो तुरंत निपनिया स्टेशन मास्टर को यथा स्थिति बता कर गाड़ी रुकवाने के लिये कहा व स्टेशन मास्टर ने तुरंत वाकी टाकी से बातकर कर रैक(मालगाड़ी) को रुकवाया किसके बाद पटवारी सेवक राम को बाहर निकाला गया।
रैक के नीचे से पटवारी बाहर निकले तो प्लेटफार्म में उपस्थित यात्रियों राहत की सांस ली।सभी लोगों ने राजेंद्र गुप्ता व स्टेशन मास्टर की तत्परता की खूब सराहना कि। पटवारी के ऊपर से 15 बोगी गुजरी चुकी थी संयोग वश गाड़ी के नीचे कोई लोहा नही लटक रहा था नहीं तो हादसा हो सकता था। जबकि समय समय पर फूट ओव्हर ब्रिज से आने जाने के लिये एनाउंस किया जाता है उसके बावजूद भी लोगो की इस तरह की लापरवाही से जान माल की हानि हो सकती है।