CG- छात्र की दर्दनाक मौत BREAKING: रफ्तार का कहर.... तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलटी.... एग्जाम के बाद पोहा पार्टी के लिए निकले थे छात्र.... ओवरब्रिज से नीचे गिरी कार.... छात्र की मौत.... चार किशोर गंभीर.....
The speeding car collided with the pole and overturned Car fell from overbridge a young man died रायपुर सड़क हादसा छात्र की मौत




...
रायपुर। तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलट गई। ओवरब्रिज से कार नीचे गिर गई। एक युवक की मौत हो गई। चार किशोर गंभीर बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एग्जाम खत्म होने के बाद दोस्तों के साथ पोहा पार्टी के लिए छात्र निकले थे। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को किसी तरह से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्चों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। राजधानी रायपुर के नया रायपुर जाने वाले छेरीखेड़ी ओवरब्रिज मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंतत्रित होकर पलट गई।
एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्ताल भेज दिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद वाहन चालक असीम उर्फ रमनी हलधर निवासी माना कैंप मौके से फरार हो गया था। हादसे में 18 वर्षीय अंकुश शोभवनी की घटना में मौके पर ही मौत हो गई।
सभी कार सवार युवक महावीर नगर और माना निवासी थे। सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। मृतक अंकुश केपीएस स्कूल में 11वीं का छात्र था। सभी दोस्त परीक्षा खत्म होने के बाद शनिवार सुबह घर से पोहा नाश्ता करने एक कार में सवार होकर निकले थे।
नया रायपुर से वापस आगे के दौरान से छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज ट्रनिंग के पास कार ब्रिज में न चढ़कर अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। और गार्डन में पलट गई। दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए। कार को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की रफ्तार लगभग 100 के आस-पास थी।
पहले खंभे से कार टकराई इसके बाद गार्डन में पलट गई। हादसा इतना खतरनाक था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची मंदिर हसौद पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए भेजा।