तस्वीरों और VIDEO में देखिए CM भूपेश के बेटे की शादी: बेटे के बिहाव में सिंहदेव संग जमकर नाचे मुख्यमंत्री भूपेश.... शादी में राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा.... बेटे की बारात पहुंची तो समधी ने गले लगाकर किया स्वागत.... बारात के ठुमके, विशिष्ट अतिथि, दिग्गी पत्नी अमृता के साथ, झारखण्ड के CM भी.... देखें सारे PHOTOS और VIDEO......
See the wedding of CM Bhupesh son in pictures




...
रायपुर 6 फरवरी 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे की शादी की तस्वीरें शेयर किए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे की शादी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ जमकर डांस किया।
इतना ही नहीं वे और भी राजनीतिक दिग्गजों के साथ भी जमकर थिरके। दूल्हे चैतन्य ने क्रीम कलर की डिजाइनर शेरवानी और कलगीदार साफा पहन रखा है। इसके बाद सीएम समेत तमाम बाराती नाचते गाते ही रिसॉर्ट के एक हिस्से मे बारात लेकर पहुंचे। जहां लड़की पक्ष के लोग रुके हुए हैं।
सीएम भूपेश सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफे में नजर आए। सीएम की बेटे की शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें सीएम के समधी उन्हें गले लगाते हुए दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बारात लेकर जैसे ही सीएम पहुंचे, उनके समधी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। वहीं बारात में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रदेश के भी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता रविवार को शादी में पहुंचे हैं।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, बिहार के दिग्गज नेता रहे शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी यादव समेत कई नेता शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए थे।
शादी में महत्वपूर्ण राजनीतिक मेहमानों का आना जारी भी जारी है। सीएम का पूरा परिवार इस समय नवा रायपुर के रिसॉर्ट में मौजूद है। जहां पर शादी की रश्में निभाई जा रही हैं।
बहु ख्याती वर्मा के पिता का नाम स्व सुशील वर्मा व माता का नाम भावना वर्मा है। ख्याती वर्मा के एक भाई हर्षित वर्मा हैं। ख्याती वर्मा ने बीकॉम के बाद एमबीए की पढ़ाई की है। फिलहाल वे एक इंटरनेशनल प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर काम कर रही हैं।