महात्मा गांधी नर्सिंग ऑफिसर क्लब के तत्वाधान मे भीलवाड़ा टीम का हुआ चयन ट्रायल




भीलवाड़ा। महात्मा गांधी होस्पिटल के नर्सिंग अधीक्षक और वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाडी दिनेश सोनी ने बताया की आगामी माह मे सभी पेरामेडिकल और नर्सिंग ऑफिसर्स के वॉलीबॉल टूरनामेंट आयोजन होंगे, जिसके लिए स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा के खेल मेदान पर क्लब सचिव चैनसुख संमदानी के निर्देश पर सभी चिकित्साकर्मीयो ने खेल मेदान पर अपना खेल और प्रतिभा दिखाई। नर्सिंग ऑफिसर क्लब के अध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया कि, खिलाडियों मे राजेश लक्ष्कार, ललित जीनगर, निरंजन चम्पावत, प्रेमचंद खटिक, विनोद पहाड़िया, रवि राठौड़, इम्मी डिडवानिया, अरुण खोईवॉल, घनश्याम असावा, पवन देपन, भागचंद धाकड़, हेमंत गर्ग, कमलेश शर्मा, रामदेव शर्मा, चंद्रसेखर शर्मा आदि खिलाडियों ने चयन ट्रयल मे भाग लिया। खिलाडियों को वरिष्ठ खिलाडि कैलाश खटिक कोच फारुख पठान, हरीश खटिक ने खेल की जानकारी और गुर सिखाये।