धर्मांतरण पर IAS अधिकारी का पाठशाला चलाते VIDEO वायरल: 'बहन को मरने पर जलाया तो बहुत शर्म आई, इस्लाम अपनाया'.... IAS अफसर का धर्मांतरण पर सामने आए वायरल वीडियो से मचा तहलका.... एसआईटी से जांच के आदेश.... देखें VIDEO......

धर्मांतरण पर IAS अधिकारी का पाठशाला चलाते VIDEO वायरल: 'बहन को मरने पर जलाया तो बहुत शर्म आई, इस्लाम अपनाया'.... IAS अफसर का धर्मांतरण पर सामने आए वायरल वीडियो से मचा तहलका.... एसआईटी से जांच के आदेश.... देखें VIDEO......


डेस्क। यूपी में धर्मातरण से जुड़े एक बड़े विवाद में एक सीनियर आईएएस अफसर के शामिल होने का मामला सामने आया है। विवादों में सीनियर आईएएस अफसर इफ्तखारुद्दीन का नाम सामने आया है। आईएएस का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच हो रही है। कानपुर के आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के मामले में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एसआईटी से जांच के आदेश दिए गए हैं। एसआईटी के अध्यक्ष डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा होंगे एवं सदस्य एडीजी ज़ोन भानु भास्कर होंगे। एसआईटी अपनी रिपोर्ट 7 दिन में शासन को प्रेषित करेगा।

 

आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कानपुर स्थित उनके सरकारी आवास पर उनकी मौजूदगी में धर्म परिवर्तन को लेकर तकरीरें की गईं। तकरीरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और जांच की मांग की जाने लगी। इस वीडियो में इफ्तखारुद्दीन अपने सरकारी आवास पर एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे गिनाते नजर आ रहे हैं।

 

वायरल वीडियो में धर्मगुरु दावा करता नजर आ रहा है कि पिछले दिनों पंजाब में एक शख्स ने इस्लाम धर्म कबूल किया। मैंने उनसे कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि बहन की मौत के कारण इस्लाम कबूल किया है। धर्मगुरु ने कहा, 'उस शख्स ने कहा कि बहन को मरने पर जब जलाया गया तो उसका कपड़ा जल गया और वह निर्वस्त्र हो गई। वहां मौजूद सभी लोग देख रहे थे तो मुझे बहुत शर्म आई। फिर मेरे दिल में आया कि ये लोग आज मेरी बहन को देख रहे हैं तो कल मेरी बेटी को भी देखेंगे। इसलिए मैंने इस्लाम कबूल कर लिया क्योंकि इससे अच्छा कोई धर्म नहीं है।'

 

बताया जा रहा है कि ये वीडियो उस समय का है जब इफ्तखारुद्दीन कानपुर में मंडलायुक्त पद पर तैनात थे। आरोप है कि आईएएस इफ्तखारुद्दीन अपने सरकारी आवास पर लोगों को इस्लाम का पाठ पढ़ा रहे हैं। वीडियो में एक मुस्लिम वक्ता वहां मौजूद लोगों को इस्लाम धर्म कबूल करने के फायदे बताने के साथ कई घटनाएं भी बता रहा है। वह कहता है कि अल्लाह ने हमें यूपी के तौर पर ऐसा सेंटर दिया है जहां से पूरे देश और दुनिया में अपना काम कर सकते हैं। इस दौरान इफ्तखारुद्दीन जमीन पर बैठे दिख रहे हैं।