CG- पेट्रोल पंप में चली गोली VIDEO: पेट्रोल पंप में बाइक सवार दो युवकों ने लूट का प्रयास करते की फायरिंग.... फिर जो हुआ.... मचा हड़कंप.... जांच में जुटी पुलिस.... देखें गोलीकांड का LIVE VIDEO.....

Chhattisgarh Shot petrol pump VIDEO Two youths riding bikes tried rob petrol pump firing

CG- पेट्रोल पंप में चली गोली VIDEO: पेट्रोल पंप में बाइक सवार दो युवकों ने लूट का प्रयास करते की फायरिंग.... फिर जो हुआ.... मचा हड़कंप.... जांच में जुटी पुलिस.... देखें गोलीकांड का LIVE VIDEO.....
CG- पेट्रोल पंप में चली गोली VIDEO: पेट्रोल पंप में बाइक सवार दो युवकों ने लूट का प्रयास करते की फायरिंग.... फिर जो हुआ.... मचा हड़कंप.... जांच में जुटी पुलिस.... देखें गोलीकांड का LIVE VIDEO.....

 

Chhattisgarh Shot petrol pump VIDEO कोरबा । दीपका थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में बाइक सवार युवकों ने गोली चलकर फरार हो गए.. कोयलांचल क्षेत्र में चली गोली से क्षेत्र में खलबली मच गई है । बता दें कि दीपका थाना क्षेत्र के जीटीपी पेट्रोल पंप के समीप संचालित गोबरघोरा पेट्रोल पम्प में दो बाइक सवार युवकों ने बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास किया । हालांकि की पेट्रोल पंप के कर्मचारी की सुझबूझ से रकम लूटने में लुटेरे तो नाकाम रहे पर कर्मचारी पर गोली चलाने में कामयाब रहे । (korba news )

 

बताया जा रहा है कि गोली चलने की घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है कटघोरा रोड में गोबरघोरा पेट्रोल पंप संचालित है । जंहा आज दोपहर 3 बजे के करीब लाल रंग के पल्सर में आकर कर्मचारी के बैग को लूटने का प्रयास किया । इस दौरान लूट में असफल होने पर लुटेरों ने गोली चलाई है । घटना के बाद नाकेबंदी शुरू कर जांच की जा रही है ।( korba breking news hindi )

 

पूरा घटनाक्रम दीपका थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के गोबरघोरा दीपका इलाके में फ्यूल पॉइंट बाबा पेट्रोल पंप संचालित है। दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि 2 नकाबपोश युवक लाल रंग की पल्सर बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। 200 रुपए का पेट्रोल लेने के दौरान ही बाइक में पीछे बैठा युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगा। (Chhattisgarh Shot petrol pump )

इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर मौजूद दूसरे स्टाफ भी आ गए। बाइक सवार युवक भागने लगे, तभी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बाइक को पीछे से पकड़ लिया। जिसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने मौके पर फायरिंग करते हुए भाग गए। हालांकि घटना कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद अज्ञात तत्वों की तलाश शुरू कर दी गई है  । (Chhattisgarh Shot petrol pump )

 

देखें वीडियो